गाजियाबाद में चोरी करने गए आरोपी को तकनीक के जरिए पकड़ लिया गया

गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चोरी करने गए आरोपी को तकनीक के जरिए पकड़ लिया गया। दरअसल, राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसायटी का रहने वाला एक परिवार घूमने के लिए नैनीताल गया था।

गाजियाबाद में चोरी करने गए आरोपी को तकनीक के जरिए पकड़ लिया गया

नैनीताल गया था परिवार, CCTV अलर्ट आने पर मालिक ने दी सूचना, पुलिस ने दबोचा

Ghaziabad उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चोरी करने गए आरोपी को तकनीक के जरिए पकड़ लिया गया। दरअसल, राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसायटी का रहने वाला एक परिवार घूमने के लिए नैनीताल गया था। इस दौरान एक चोर चोरी करने धर में घुस आया। ऑनलाइन कैमरे से चोर को देखने के बाद मकान मालिक ने मेंटनेंस टीम को सूचना दी। इसके बाद नंदग्राम पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से चोरी किया सामान भी बरामद कर लिया गया है। मामला सामने आने के बाद सीसीटीवी अलर्ट की चर्चा शुरू हो गई है। 

एसीपी नंदग्राम रवि कुमार ने बताया कि इस मामले में राहुल कापरी की शिकायत पर आयुष बोरा पर केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। आरोपी शिकायतकर्ता के पड़ोस में ही रहता है। आरोपी के दिसंबर में भी एक फ्लैट में चोरी करने की बात सामने आई है। उससे दोनों मामलों में पूछताछ की जा रही है। राहुल ने बताया कि वह रविवार को परिवार के साथ नैनीताल गए थे। हाल ही में उन्होंने चोरी की बढ़ती वारदात को देखते हुए ऑनलाइन स्ट्रीम कैमरे लगाए थे। जिसमें अलर्ट ऑन किया गया था।

सुबह करीब पौन 5 बजे फ्लैट में कुछ एक्टिविटी होने पर उनके पास अलर्ट आया। जांच करने पर एक चोर घर में दिखा। जिसके बाद उन्होंने मेंटिनेंस टीम को कॉल किया। मेंटिनेंस टीम ने पुलिस के साथ पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। पीड़ित के अनुसार, वह इस वारदात के बाद वापस लौटे और चेक किया तो बदमाश ने कुछ विदेश करेंसी के साथ करीब 5 लाख रुपये की जूलरी चोरी की है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद भी कुछ गोल्ड जूलरी उन्हें नहीं मिली है। पुलिस जूलरी के बारे में आरोपी से जानकारी कर रही है।

एसीपी ने बताया कि आरोपी भी सोसायटी में राहुल के फ्लोर पर ही रहता है। उसने पूछताछ में बताया गया कि वह पहले एक कॉल सेंटर में जॉब करता था। जॉब से निकाल दिए जाने के काफी दिन तक जब उसे कोई काम नहीं मिला तो उसने चोरी करनी शुरू कर दी। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने राहुल के फ्लैट की एक डुप्लीकेट चाबी तैयार करवाई थी। उसके माध्यम से वह आसानी से घर के अंदर आया और चोरी की।

पुलिस आरोपी ने चाबी कैसे तैयार करवाई इस बारे में जानकारी कर रही है।

Read this also :-मुख्यमंत्री के VIP कल्चर खत्म करने के आदेश का हुआ पालन -