मेट्रो के 110 स्टेशनों पर 19-24 जून तक लगेंगे पल्स पोलियों कैंप

नई दिल्ली, 18 जून (। नवजात बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए किसी अस्पताल या डिस्पेंसरी पर जाने की जरूरत नहीं है।

मेट्रो के 110 स्टेशनों पर 19-24 जून तक लगेंगे पल्स पोलियों कैंप

नई दिल्ली, 18 जून )। नवजात बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए किसी अस्पताल या डिस्पेंसरी पर
जाने की जरूरत नहीं है।

दिल्लीवाले 19 से 24 जून के बीच मेट्रो स्टेशन पर जाकर भी यह ड्राप बच्चों को दिलवा
सकते हैं।

दिल्ली मेट्रो पल्स पोलियो अभियान के तहत 110 मेट्रो स्टेशनों पर कैंप लगा रही है। यह मेट्रो परिसर में
गैर भुगतान क्षेत्र में लगा है

। यहां प्रवेश के लिए टोकन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह कैंप मेट्रो स्टेशन पर सुबह
8 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे।

किन स्टेशनों पर कैंप लगेंगे ‘डब्लूडब्लूडब्लू डॉट दिल्लीमेट्रोरेल डॉट कॉम’ के
अलावा मेट्रो के टि्वटर अकाउंट पर उपलब्ध है।