अयोध्या में रामलला दर्शन के लिए उमड़ रही भारी भीड़ सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामललादर्शन के लिए भक्त बड़ी संख्या में आ रहे हैं।

अयोध्या में रामलला दर्शन के लिए उमड़ रही भारी भीड़ सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अयोध्या में रामलला दर्शन के लिए उमड़ रही भारी भीड़ सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अयोध्या,  उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामललादर्शन के लिए भक्त बड़ी संख्या में आ रहे हैं। इसे देखते हुए मंदिर के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था केव्यापक इंतजाम किए गए हैं।श्री राम जन्मभूमि के एसपी (सुरक्षा) बलरामाचारी दुबे ने बताया कि महाकुंभ के चलते अयोध्या मेंदर्शन करने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। उसको देखते हुए काफी अधिक संख्या में फोर्सलगाई गई है।


उन्होंने बताया कि सारे प्रशासनिक अधिकारी भ्रमणशील हैं। परिसर में अच्छे से बैरिकेडिंग की गई है।दर्शनार्थियों को कतारबद्ध चलने को कहा जा रहा है। पीएफसी में उनके सामान जमा करते हैं, फिरदर्शन कराया जा रहा है। प्रवेश और निकास मार्ग अलग-अलग बने हैं जिससे भीड़ एकत्रित न हो।

जोभी सावधानी हो उसे बरत रहे हैं। जितने भी श्रद्धालु आ रहे हैं उन्हें दर्शन करा सकें।गौरतलब है कि अयोध्या के राम मंदिर में रविवार को अनुमान से अधिक संख्या में भक्त पहुंचे,ज‍िस वजह से निकासी मार्ग को बदलना पड़ा। वहीं, अयोध्या की प्रमुख सड़कों पर लोगों को भीषणजाम का सामना करना पड़ा।

इसे देखते हुए ट्रस्ट को अपील करनी पड़ी।प्रयागराज में महाकुंभ के प्रारंभ होने के साथ ही अयोध्या में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ कोदखते हुए श्री राम मंदिर ट्रस्ट ने आस-पड़ोस के जिलों में रहने वाले लोगों से 15-20 दिन बाद आकरदर्शन करने की अपील की है।