Electrical problem को लेकर झुग्गी झोपड़ी वासी कर रहे प्रदर्शन

बिजली की समस्या को लेकर पिछले कई दिन से बढ़ती गर्मी के समय में भी बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं,

Electrical problem को लेकर झुग्गी झोपड़ी वासी कर रहे प्रदर्शन

Noida बिजली की समस्या को लेकर झुग्गी झोपड़ी वासी बढ़ती गर्मी के टेंपरेचर में भी कर रहे प्रदर्शन

Noida Thana 113 क्षेत्र सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के सामने सेक्टर 78 और सेक्टर 50 के सैकड़ो झुग्गी झोपड़ी के निवासी बिजली की समस्या को लेकर पिछले कई दिन से बढ़ती गर्मी के समय में भी बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने बताया कि हम लोग 15 से 20 वर्षों से लगातार यहां पर रह रहे हैं

और अपने बिजली कनेक्शन के लिए समय-समय पर अधिकारियों से मांग भी करते हैं लेकिन हमें अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं मिला, कनेक्शन की मांग करने के बाद बिजली कनेक्शन के न मिलने के बाद पूर्व में हम लोगों ने लंबे समय से ट्रांसफार्मर से कटिया डालकर बिजली का उपयोग कर रहे थे लेकिन कुछ दिनों पहले बिजली विभाग ने हमें कनेक्शन देने की वजह पास में लगे ट्रांसफार्मर को भी सेक्टर 78 जेजे कॉलोनी से हटा दिया है बढ़ती गर्मी में हमें और हमारे परिवार को बिजली की वजह से अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है घर परिवार में बच्चे बीमार भी पड़ रहे हैं,

बिजली की समस्या से परेशान

पीड़ित लोगों ने बताया कि हम लोग सैकड़ो झुग्गी वासी भाजपा समर्थक है और हमने भाजपा के लिए ही वोट डाला है चुनाव के समय में समस्त पार्टी के नेता वोट मांगने के लिए आते हैं वोट मांगते समय बिजली का कनेक्शन देने का वादा करते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद वह हमारी शुद तक नहीं लेते है, संवाददाता द्वारा पूछा गया कि जिस जगह पर आप झुकी झोपड़ी बनाकर सालों से रह रहे हैं वह जगह तो नोएडा प्राधिकरण की है

सवाल का जवाब देते हुए प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय निगरानी समिति सदस्य व अखिल भारतीय सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र प्रधान ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण की अनेकों जगहों पर दबंग लोगों द्वारा अवैध पार्किंग, मार्केट वह बिल्डिंगों का निर्माण किया जा रहा है आखिरकार प्राधिकरण का बुलडोजर या प्राधिकरण के अधिकारी उन दबंगों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं, लोगों ने बताया कि बिजली विभाग अधिकारियों का कहना है कि बिजली कनेक्शन हम आपको जब देंगे जब आप नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से कनेक्शन के लिए लिखवा कर लाकर देंगे, बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों ने अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो को तिलक लगाकर हवन पूजा कर प्रदर्शन कर रहे हैं,

पीड़ित लोगों ने बताया कि हम लोग कई दिनों से बिजली की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कोई भी शासन प्रशासन का अधिकारी हमसे ना तो कोई वार्ता करने और ना ही कोई आश्वासन देने आया है जल्द ही हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम उच्च अधिकारियों के कार्यालय का घेराव भी करेंगे