मांगों को लेकर बिजली ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन
बुलंदशहर में पश्चिमांचल पावर ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिलेभर के बिजली ठेकेदारों ने शनिवार को चीफ इंजीनियर के कार्यालय का घेराव कर बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मांगों को लेकर बिजली ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन
बुलंदशहर में पश्चिमांचल पावर ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिलेभर के बिजली ठेकेदारों ने शनिवार को चीफ इंजीनियर के कार्यालय का घेराव कर बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ठेकेदारों ने अफसरों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो कामकाज ठप करके बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
अफसरों के तानाशाही रवैये पर ठेकेदारों का गुस्सा
संगठन के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा 'योगी' ने कहा कि बिजली विभाग के अफसर तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं। ठेकेदारों को बेवजह परेशान किया जा रहा है और उनके कामों में जानबूझकर खामियां निकाली जा रही हैं। फर्मों के भुगतान रोके जा रहे हैं और गलत तरीके से वसूली की जा रही है। योगेश शर्मा ने साफ किया कि अगर अफसरों का रवैया नहीं बदला तो जिलेभर के ठेकेदार एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।
ज्ञापन सौंपकर दी चेतावनी
ठेकेदारों ने अपनी मांगों को लेकर चीफ इंजीनियर को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो जिलेभर में कामकाज बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान ठेकेदारों के प्रतिनिधिमंडल में संजीव गौड़, राकेश कुमार, सुखबीर भाटी, विपिन शर्मा, देव शर्मा, नन्हे लोधी समेत अन्य लोग मौजूद थे। ठेकेदारों ने बिजली अफसरों के खिलाफ आगामी दिनों में और भी बड़ेआंदोलन की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को अनसुना करना अब सरकार को भारी पड़ सकता है।