गैस एजेंसी के मालिक पर कर्मचारियों ने लगाए मनमानी के गंभीर आरोप

बुलंदशहर काला आम स्थित धर्म गैस एजेंसी के मालिक पर कर्मचारियों ने मानदेय न देने के गंभीर आरोप लगाते हुए मंगलवार को सह श्रमायुक्त के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।

गैस एजेंसी के मालिक पर कर्मचारियों ने लगाए मनमानी के गंभीर आरोप

आज का मुद्दा बुलंदशहर

बुलंदशहर काला आम स्थित धर्म गैस एजेंसी के मालिक पर कर्मचारियों ने मानदेय न देने के गंभीर आरोप लगाते हुए मंगलवार को सह श्रमायुक्त के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। बता दें कि  सोमवार को लगभग तीन दर्जन कर्मचारियों ने धर्म गैस एजेंसी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए कर्मचारियों ने बताया कि एजेंसी मालिक द्वारा वर्ष 2004 से कर्मचारियों के वेतन से ईपीएफ , ईएसआई व ग्रेजुएटी के पैसे काटे जा रहे हैं लेकिन किसी भी कर्मचारी को तनख्वाह के अलावा अन्य कोई धनराशि नही दी गई है जबकि कुछ कर्मचारियों की मृत्यु भी हो चुकी है लेकिन  किसी परिजन को पैसे नही दिए गए हैं।


आरोप यह भी है कि सेवानिवृत्त की उम्र हो जाने के बाद भी 72 वर्ष की उम्र में उनसे फंड ईएसआई, ग्रेजुएटी बोनस व पीएफ न देकर उनसे मनमाने ढंग से काम करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी एजेंसी मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है । पीड़ितों की शिकायत पर  डीएम बुलंदशहर ने डिप्टी लेबर कमिश्नर से जवाब तलब करते हुए जांच एडीएम प्रशासन को सौंप दी है। मंगलवार को कर्मचारियों द्वारा  डिप्टी लेबर कमिश्नर के दफ्तर का घेराव किया तो बताया गया कि सभी कर्मचारियों को डिप्टी लेबर कमिश्नर के समक्ष अपना वाद दायर करना पड़ेगा ।

इस अवसर पर सतेंद्र, सुखपाल, सुरेंद्र, हिकमत, विनोद कुमार, धन बहादुर, नौ रत्न सिंह,सुमम लाल, राजीव, भगत सिंह, हरि सिंह, उदयवीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।