सिकंदराबाद में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज
बुलंदशहर:सिकंदराबाद नगर के किशन तालाब मंदिर स्थित मैदान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। आज मंगलवार विख्यात कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज अपने मुखारविंद से हजारों श्रद्धालुओं को आज 2 बजे से कथा का रसपान करेंगे।
सिकंदराबाद में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज: सभी तैयारियां हुई पूर्ण, कथावाचक अनिरूद्धाचार्य महाराज कराएंगे अपनी कथा का हजारों श्रद्धालियों को रसपान
बुलंदशहर:सिकंदराबाद नगर के किशन तालाब मंदिर स्थित मैदान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। आज मंगलवार विख्यात कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज अपने मुखारविंद से हजारों श्रद्धालुओं को आज 2 बजे से कथा का रसपान करेंगे।
मां भगवती सेवा समिति के सानिध्य में होने वाली भागवत कथा के आरंभ से पहले सुबह 9 बजे महिला श्रद्धालुओं द्वारा चेंबर की धर्मशाला, अग्रसेन चौक से कलश यात्रा नगर में निकलते हुए कथा स्थल तक निकाली जाएगी। जिसमें दिल्ली से जिया बैंड, इस्कॉन मंडली, नंदी पर सवार शिव पार्वती, कासगंज के अघोरी मंडल, फूलों में सजे राधा कृष्ण, खाटू श्याम जी एवं राम परिवार, महाकाल बाबा का भांग धतूरा बेलपत्र और तुलसी पत्तों से अद्भुत अर्धानेश्वर श्रृंगार विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे।
इतने दिन चलेगी कथा
बता दें कि चेंबर की धर्मशाला अग्रसेन चौक से मंगलवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा विजयद्वार, चौधरीवाड़ा, वैधवाड़ा, बड़ा बाजार हनुमान चौक कबाड़ी बाजार से होते हुए कथा स्थल पर कलश यात्रा का समापन किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजकों ने कथा स्थल पर तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है कथा में हजारों लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। माहिर कलश यात्रा में पुलिस ने सुरक्षा के कार्य इंतजाम किए हैं। श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक 23 दिसंबर तक प्रतिदिन होगी।
कोतवाली निरीक्षक रवि रतन सिंह ने बताया कि कथा स्थल के साथ आसपास के परिसर को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है। संदिग्धों कीहरकत पर नजर रखी जाएगी। कथा श्रवण करने को प्रतिदिन करीब 12 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। वाहन पार्किंग के लिए चार स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। इसके लिए नगर क्षेत्र के जेएस डिग्री कालेज का खेल मैदान,मोहल्ला रामवाड़ा स्थित रामलीला मैदान के साथ भटपुरा रोड़ पर खाली खेतों में पार्किंग की व्यवस्था कराई गई है। कथा वाचक,वीआईपी समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के लिए मंच के पीछे बने स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। नगर क्षेत्र के दामोदर मोड पर बेरिकेटिंग पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
वाहनों की जेएस कालेज वाले रास्ते पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। ताकि श्रद्धालुओं व नगरवासियों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े। आपातकालीन स्थिति से निबटने को कथा स्थल पर दो दमकल वाहनों के साथ चिकित्सकों की टीम भी तैनात रहेगी।
इसके लिए एंबुलेंस आदि की व्यवस्था भी पूर्ण रूप से मौके पर रहेगी।