शाहबेरी में 1500 मकान और दुकानों पर चलेगा बुलडोजर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने की तैयारी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 शाहबेरी गांव के पास से क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद तक एलिवेटेड रोड बनाया जाना है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इसके सर्वे का काम पूरा कर लिया है।

शाहबेरी में 1500 मकान और दुकानों पर चलेगा बुलडोजर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने की तैयारी

शाहबेरी में 1500 मकान और दुकानों पर चलेगा बुलडोजर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने की तैयारी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 शाहबेरी गांव के पास से क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद तक एलिवेटेड रोड बनाया जाना है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इसके सर्वे का काम पूरा कर लिया है। सर्वे में  टीम ने एलिवेटेड रोड बनाने के लिए बीच में आने वाले 1500 मकानों और दुकानों को चिन्हित किया है। जिस पर अब बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी से होकर क्रॉसिंग रिपब्लिक की ओर जाने वाले रोड पर ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है। इस कारण अक्सर लंबा जाम लग जाता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने शाहबेरी से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक एलिवेटेड रोड बनाने का फैसला लिया है। इस रोड को बनाने के लिए अथॉरिटी की टीम ने शनिवार और रविवार को इस रूट का सर्वे किया।

टीम ने कई मकानों और दुकानों को चुना है, जो इसके बीच में आ रहे हैं। अथॉरिटी टीम के सर्वे में शाहबेरी इलाके में रहने वाले करीब 10 हजार लोग इस सर्वे से प्रभावित होंगे। टीम ने सर्वे के दौरान इलाके के समाजसेवी और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं से भी बात की है। सभी ने अथॉरिटी के इस कदम को सराहनीय बताया है। शाहबेरी के लोगों का कहना है कि एलिवेटेड रोड बनने से इलाके में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। 

प्रभावित लोगों को मिलेगा मुआवजा

बताया जा रहा है कि जिन लोगों के मकान और दुकान तोड़े जाएंगे, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी अभी इस मुद्दे पर विचार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मौजूदा मार्केट रेट के आधार पर इन्हें मुआवजा दिया जाएगा। फिलहाल अथॉरिटी की टीम ने इसे लेकर कुछ क्लियर नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा। 

CRRI ने सुझाए दो डिजाइन, एक मिली मंजूरी

पिछले दिनों Central Road Research Institute (CRRI) की टीम ने परियोजना से संबंधित स्थलीय निरीक्षण और अध्ययन करने के बाद डीपीआर तैयार करने का काम शुरू किया था। CRRI ने ट्रैफिक का सर्वे करने के बाद अपनी रिपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दी। रिपोर्ट में शाहबेरी गांव के पास एलिवेटेड रोड के दो डिजाइन सुझाए। एक डिजाइन में 800 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा, जबकि दूसरे डिजाइन में 16 मीटर चौड़ा और 800 मीटर लंबा एलिवेटेड रोड सुझाया गया था।

अथॉरिटी ने 16 मीटर चौड़ा फ्लाईओवर को मंजूरी दी है। अथॉरिटी बोर्ड मीटिंग के बाद इस प्रस्ताव को शासन को भेजेगा।