श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ* आज hanuman ja na mu ta abपर इस संकल्प के साथ समाप्त
नोएडा-आठ दिन तक चला *श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ* आज हनुमान जयंती पर इस संकल्प के साथ समाप्त हुआ की अगस्त मैं पुनः एक और कथा ले कर आएंगे!
नोएडा-आठ दिन तक चला *श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ* आज हनुमान जयंती पर इस संकल्प के साथ समाप्त हुआ की अगस्त मैं पुनः एक और कथा ले कर आएंगे!
धर्म ध्वजा वाहक और सनातन धर्म की भारत भर मैं अलख जगाने वाले महंत श्री राजेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य मैं आठ दिन तक चलने वाला धर्म यज्ञ आज *हनुमान जयंती* के दिन ट्रस्ट की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू भारद्वाज के इस संकल्प के साथ समाप्त हुआ की केंद्र मैं तीसरी बार धर्म स्थापना वाली सरकार आने पर गौतम बुद्ध नगर मैं फिर से योगेश्वर श्री कृष्ण का गुणगान करेंगे और श्रीमद भागवत कथा का पुनः आयोजन कर ईश्वर का धन्यवाद करेंगे जिसकी जानकारी ट्रस्ट के संगठन मंत्री और मीडिया प्रभारी राजीव कृष्ण ने दी!
महाराज जी ने अपने संबोधन मैं कहा है भारत ज्ञान की भूमि है और सनातन धर्म विश्व का प्राचीन धर्म है और भारत की आत्मा जिसने अपना सम्मान पिछले 10 वर्ष मैं सर्वाधिक पाया है!
आने वाले वर्षो मैं हमारा हिन्दू धर्म और मजबूत हो और जैसे 500 वर्ष की प्रतीक्षा के बाद रामलला का मंदिर अयोध्या जी मैं बनकर तैयार हुआ ऐसे ही मथुरा जी मैं भी कृष्ण लला के मंदिर से अतिक्रमण हटे और भारत के तीन मुख्य स्थान जिसमे अयोध्या, काशी और मथुरा अपना गौरव जीवित रखने मैं कामयाब हो ऐसी ईश्वर से मंगलकामना!
केंद्र मैं सरकार पिछले 10 वर्षो से अपना काम कर रही है और आगे यही सरकार मजबूती से कार्य करती रहे इसके लिए गौतम बुद्ध नगर से ही नही बल्कि सम्पूर्ण भारत से सनातन को मजबूत करने वाले प्रत्यासी जीते और प्रत्येक मतदाता का फर्ज है वो अपने *ईश्वर* और *धर्म की रक्षा* करने वाली सरकार और प्रत्यासी को चुने!
यह आयोजन श्री वैदिक धर्माथ ट्रस्ट के तत्वाधान मैं आयोजित हुआ जिसकी जानकारी ट्रस्ट के प्रभारी और महासचिव ने दी!