सिकंदराबाद में पीआरवी गाड़ी पर ड्यूटी करने आ रहे होमगार्ड को कार ने मारी टक्कर
सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात्रि पीआरबी गाड़ी पर ड्यूटी करने बाइक से आ रहे होमगार्ड की कार सवार ने सामने से टक्कर मार दी। जिसमें होमगार्ड बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

सोनू सैनी (सिकंदराबाद)
सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात्रि पीआरबी गाड़ी पर ड्यूटी करने बाइक से आ रहे होमगार्ड की कार सवार ने सामने से टक्कर मार दी। जिसमें होमगार्ड बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने होमगार्ड को मृत घोषित कर दिया। वहीं आरोपी कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार राजेश भाटी पुत्र रघुवर निवासी गांव प्रेमपुर थाना सिकंदराबाद शनिवार की रात्रि 8 बजे अपने गांव प्रेमपुर से बाइक पर सवार होकर पीआरवी गाड़ी पर ड्यूटी करने आ रहे थे। जैसे एनएच हाईवे -34 स्थित भटपुरा कट पर पहुंचे। दिल्ली की तरफ से आ रही कार ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से होमगार्ड राजेश भाटी सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। होमगार्ड की मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने बताया कि आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।