नौकरी लगवाने के नाम पर गिरोह ने ठग लिए साढ़े तेरह लाख
बुलंदशहर :- थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अडौली निवासी अमित पुत्र छोटन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बेरोजगारों से नौकरी लगवाने का झांसा देकर अपने और अपने परिचितों के साढ़े तेरह लाख रुपए हड़प लिए जाने का आरोप
नौकरी लगवाने के नाम पर गिरोह ने ठग लिए साढ़े तेरह लाख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की कार्रवाई की मांग
बुलंदशहर :- थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अडौली निवासी अमित पुत्र छोटन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बेरोजगारों से नौकरी लगवाने का झांसा देकर अपने और अपने परिचितों के साढ़े तेरह लाख रुपए हड़प लिए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से नामजद आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि पौंडरी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी एवं दो पुत्रों के साथ मिलकर अनेक बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगवाने का झूठा आश्वासन देकर साढ़े तेरह लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित का कहना है कि इस गिरोह में उस व्यक्ति के साले के दो लड़के भी शामिल हैं। सहकारी नगर के एक पब्लिक स्कूल में इस गिरोह के लोगों से उनकी बातचीत शुरू हुई थी।
उन्होंने विभिन्न कोर्स कराने के नाम पर छः लाख रुपए ठग लिए और उसकी व उसके रिश्तेदार शिवम से रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर तीन लाख छत्तीस हजार सात सौ रुपए अपने बैंक खाते में जमा करा लिये तथा चार लाख रुपए नकद वसूल लिए। अभियुक्तों ने फर्जी मैडिकल प्रमाण पत्र और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि जब उनसे अपना धन वापस मांगा तो ठगों ने गला दबाकर जान से मार डालने का प्रयास किया और परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़ित पक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंप कर ठगों के इस गिरोह के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच पड़ताल कराकर आरोप सत्य पाये जाने पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।