सिकंदराबाद विधायक ने जनता दरबार में सुनी लोगों की जन समस्याएं
सिकंदराबाद में शनिवार को विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने जनता दरबार लगाकर लोगों की जन समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन अथवा पत्र लिखकर निस्तारण का निर्देश दिया।

सिकंदराबाद विधायक ने जनता दरबार में सुनी लोगों की जन समस्याएं
सिकंदराबाद में शनिवार को विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने जनता दरबार लगाकर लोगों की जन समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन अथवा पत्र लिखकर निस्तारण का निर्देश दिया।
उन्होंने शासन स्तर पर संचालित योजनाओं का आम जनता को अधिक से अधिक लाभ देने को भी कहा। शनिवार को विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने एसडीएम कालोनी स्थित अपने आवास पर लगाकर आमजन की समस्याओं को सुना। शिकायतों का निस्तारण करने के लिए विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारी को फोन करके समस्या का निस्तारण करने अथवा पत्र लिखकर जल्द ही निस्तारण करने का निर्देश दिया। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि व सरकारी स्तर पर संचालित योजनाओं को आम जनता को अधिक से अधिक लाभ दिलाने में सहभागिता करे।
इस मौके पर गौरव भाटिया, अरुण प्रजापति, अनूप भाटी, तरसेराम गुर्जर,संदीप तेवतिया, सुभाष भाटी ,प्रदीप बोडा, पुष्पेन्द्र मावी, यशवीर भाटी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।