बुलंदशहर में पोस्टमार्टम में देरी पर भड़के विधायक लक्ष्मी राज सिंह
बुलंदशहर मैं सड़क दुर्घटना में मरे दो युवक पोस्टमार्टम ना होने की शिकायत पर सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह भड़क गए
बुलंदशहर में पोस्टमार्टम में देरी पर भड़के विधायक लक्ष्मी राज सिंह
आज का मुद्दा (अमित कुमार) बुलंदशहर
बुलंदशहर मैं सड़क दुर्घटना में मरे दो युवक पोस्टमार्टम ना होने की शिकायत पर सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह भड़क गए रात्रि करीब 10:00 बजे वह जिला अस्पताल स्थित पीएम पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए यहां उन्होंने स्वास्थ्य अफसरों जमकर फटकार कहा क्या यह परिजन रात भर ठंड में यही बैठेंगे इन्हें पोस्टमार्टम करके शव दीजिए इसी दौरान विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को भी मामले से अवगत करा दिया डिप्टी सीएम कार्यालय से जैसे ही जिले के अफसरों को फोन आया तो हड़कंप मच गया आनन-फानन में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा गया इस प्रक्रिया के दौरान विधायक लक्ष्मी राज सिंह वहीं अंडे रहे परिजनों को शव मिलने के बाद ही वह वहां से हटे
क्या था पूरा मामला
रविवार को बुलंदशहर के औरंगाबाद और चोला क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई इसके बाद शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया दोनों शवों को मोर्चरी में रख दिया गया लेकिन बहुत देर तक कोई डाक्टर पोस्टमार्टम के लिए नहीं आया काफी देर बाद परिजनों ने मेडिकल स्टाफ से पूछा तों बताया गया की अब रात हों गई हैं पोस्टमार्टम सुबह होंगा इसकी जानकारी किसी ने विधायक लक्ष्मी राज सिंह को दी विधायक लक्ष्मी राज सिंह आनंद पालन में रात के 10:00 बजे जिला अस्पताल पहुंच गए पोस्टमार्टम ना होने पर उन्होंने अफसर की जमकर क्लास लगाई इसके बाद पूरे घटनाक्रम से डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य महकमा संभाल रहे बृजेश पाठक को अवगत कराया डिप्टी सीएम ऑफिस से तुरंत सीएमओ बुलंदशहर को जानकारी दी गई सीएमओ तुरंत बुलंदशहर पहुंचे और पोस्टमार्टम कराया परिजनों को शव मिलने बाद ही विधायक लक्ष्मी राज सिंह और सीएमओ वहां से गए
कौन है लक्ष्मी राज सिंह
लक्ष्मी राज सिंह जिले की सिकंदराबाद विधानसभा से पहली बार के विधायक है वह छात्र राजनीति से जुड़े हुए हैं 2001 में वह एवीबीपी से छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव जीते थे इसके बाद वह भाजपा में सक्रिय भूमिका में जुड़ गए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं इनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं विधायक लक्ष्मी राज सिंह की गिनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबियों में होती है और विधायक लक्ष्मी राज सिंह द्वारा जनता सेवा 24 घंटे जनता के बीच में रहते हैं