शातिर पशु चोरों के साथ नरोरा पुलिस की मुठभेड़

बुलंदशहर : नरोरा पुलिस और स्वाट टीम देहात की पशु चोरों से देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए भर्ती कराया है।

शातिर पशु चोरों के साथ नरोरा पुलिस की मुठभेड़

शातिर पशु चोरों के साथ नरोरा पुलिस की मुठभेड़

बुलंदशहर : नरोरा पुलिस और स्वाट टीम देहात की पशु चोरों से देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि नरौरा पुलिस व स्वाट टीम वाजिदपुर पुलिया के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। नरौरा की तरफ से आई एक संदिग्ध कार को रोका गया। गाड़ी चालक गाड़ी मोड़कर गांव वाजिदपुर की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर संदिग्धों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई।

पुलिस ने मौके से दो घायल व अन्य दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश भागने में सफल रहे। 


अवैध असलहा , चोरी के आठ बकरे, सहित कारतूस व अन्य सामान बरामद

पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध असलहा, कारतूस, चाकू, चोरी किए गए आठ बकरे, घटना में प्रयुक्त कार बरामद की। पुलिस ने बताया कि आरोपी पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तार हुए बदमाशों की पहचान साकिर कुरेशी, देवेंद्र सिंह, नदीम कुरैशी व बॉबी उर्फ शाहिद के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश शाकिर व देवेंद्र को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है। फरार हुए अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम काॅम्बिंग कर रही है।

फरार हुए बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।