तेज रफ्तार कार से तीन गाड़ियों को मारी टक्कर सोसायटी के लोगों ने किया हंगामा
नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज 1 सोसायटी में देर रात शराब के नशे में कुछ युवकों ने तेज़ ड्राइविंग की। इन युवकों ने टावर ए4 के पास स्थित पार्किंग में खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी,
तेज रफ्तार कार से तीन गाड़ियों को मारी टक्कर सोसायटी के लोगों ने किया हंगामा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज 1 सोसायटी में देर रात शराब के नशे में कुछ युवकों ने तेज़ ड्राइविंग की। इन युवकों ने टावर ए4 के पास स्थित पार्किंग में खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे दो गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने हंगामा किया। पूरा मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।
वहीं कुछ दिन पहले भी नोएडा में एक कार में शराब पी रहे तीन युवकों ने जानबूझकर एक कार में टक्कर मार दी। आरोप है कि कार चालक ने जब इसका विरोध किया तो कार सवारों ने उसे धमकी दी और अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गए। यह घटना नोएडा के सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी के पास की थी। इस मामले में पीडित ने अज्ञात कार सवारों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। नोएडा निवासी विकास सक्सेना बीते दिनों अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों की वजह से उनकी कार रुक गई थी।
बताया गया है कि उनके पीछे खड़ी एक कार में तीन युवक शराब पी रहे थे। जिन्होंने अचानक उनकी कार को टक्कर मारी। इसके बाद विकास ने बाहर आकर इन युवकों से इस बारे में पूछा, तो आरोपियों ने किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया।
इसके बजाय आरोपियों ने कार को साइड करने का बहाना बनाया और फरार हो गए।
Read this also:-स्कूल को 48 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप