वृद्ध महिला ने एसएसपी से लगाई इंसाफ की गुहार

बुलंदशहर थाना गुलावठी क्षेत्र के गांव भटोना से इंसाफ पाने के लिए एक बुजुर्ग महिला एसएसपी दफ्तर पहुँची साथ ही एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आप बीती सुनाई

वृद्ध महिला ने एसएसपी से लगाई इंसाफ की गुहार

वृद्ध महिला ने एसएसपी से लगाई इंसाफ की गुहार पुत्र व पुत्रवधू पर लगा मारपीट का आरोप

बुलंदशहर थाना गुलावठी क्षेत्र के गांव भटोना से इंसाफ पाने के लिए एक बुजुर्ग महिला एसएसपी दफ्तर पहुँची साथ ही एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आप बीती सुनाई, जिसमे पीड़ित ने बताया उसके दो पुत्र रामवीर व कृष्णरवीर है दोनों पुत्र व पुत्रवधु विजेता पत्नी कृष्णवीर व बेबी पत्नी रामवीर आये दिन पीड़िता के साथ गाली गलौंच व मारपीट करते है तथा पीड़िता को खाना-पीना भी नही देते है

पीड़िता के पुत्र व पुत्रवधु जो पीड़िता की पेंशन आती है, उसे भी जबरन छीनकर अपने पास रख लेते है और पीड़िता की भूमि को भी अपने नाम पर जबरदस्ती कराना चाहते है। पीड़िता के पुत्र व पुत्रवधु कई बार जान से मारने की कोशिश कर चुके है, उक्त लोगों द्वारा पीड़िता को कई बार घर से निकाल दिया गया दर-बदर की ठोकर खाकर भूखी प्यासी रहती है वही पुत्र व पुत्रवधू पीड़िता की भूमि हड़पना चाहते है, पीड़िता ने अपनी जान का खतरा बताते हुए

संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई सुनवाई न होने के कारण आज वह आस लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंची ,और एसएसपी को शिकायती पत्र देकर इंसाफ पाने के लिए गुहार लगाई पीड़िता का कहना है, की अगर मैने उनकी बात ना मानी तो वो मुझे जानसे मार देंगे,

वही एसएसपी ने सही जांच के बाद कार्यवाही के आदेश दिए