Ghaziabad गलत लेन में आने पर भड़के कांवड़िये
गाजियाबाद। कांवड़िए से टच होने पर सोमवार को पुलिस लिखी बोलेरो का अंजाम भी मुरादनगर की होंडा सिटी वाला हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस लिखी बोलेरो ने भी कांवड़ियों के लिए रिजर्व लेन में जाने की जुर्रत की थी।
गलत लेन में आने पर भड़के कांवड़िये, पुलिस के स्टीकर और हूटर भी काम न आए
गाजियाबाद। कांवड़िए से टच होने पर सोमवार को पुलिस लिखी बोलेरो का अंजाम भी मुरादनगर की होंडा सिटी वाला हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस लिखी बोलेरो ने भी कांवड़ियों के लिए रिजर्व लेन में जाने की जुर्रत की थी। यूपी - 14 नंबर की इस बोलेरो पर पुलिस के स्टीकर और हूटर सब लगे हुए हैं, हालांकि इस गाड़ी को पुलिस निजी बता रही है। पता चला है कि उक्त बोलेरो पावर कार्पोरेशन के विजिलेंस विभाग द्वारा इस्तेमाल की जा रही थी, ऐसे में संभावना इस बात की भी है कि बोलेरो गाड़ी विभाग ने किराए पर ले रखी हो। आरटीओ में गाडी का पंजीकरण किन्हीं त्यागी के नाम पर है।
पुलिस लिखी बोलेरो कांवड़ मार्ग पर दुहाई के पास कांवड़ियों के गुस्से का शिकार हुई। यह क्षेत्र थाना मधुबन बापूधाम में लगता है। कांवड़ियों ने डंडे बरसाकर पहले बुरी तरह तोड़फोड़ की और उसके बाद पलट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से कांवड़ियों को शांत किया। पुलिस का कहना है कि एक कांवड़िए को मामूली टक्कर लगने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा और बढ़ाई जा रही है, ताकि इस तरह के हादसे होने से पहले ही स्थिति संभाली जा सके।
बता दें कि 27 जुलाई को मुरादनगर थानाक्षेत्र में एक कांवड़ खंडित होने पर ऐसी घटना हुई थी। कांवड़ियों ने एक निजी होंडा सिटी को बुरी तरह डंडे बरसाकर तोड़ने के बाद पलट दिया था। चालक से भी मारपीट हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुश्किल से रावली निवासी नौवहार को कांवड़ियों से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया था। हालांकि बाद में पुलिस ने कार चालक के नशे में होने की बात कही थी। पुलिस ने आरोपी चालक को जेल भेज दिया था।
पुलिस लिखी बोलेरो को लाठी डंडों से पिटते देख मेरठ रोड पर हड़कंप मच गया। काफी देर तक अफरा तफरी के माहौल के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया। कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत करने के बाद आगे के लिए रवाना गया है।
मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के दुहाई मेट्रो स्टेशन के पास बोलेरो की कांवड़िए से टक्कर हो गई। आक्रोशित होकर कांवड़ियों द्वारा गाडी में तोड़-फोड़ कर दी गई। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। जाँच में पता चला है कि उक्त गाडी को अवनीश त्यागी नामक चालक चला रहा था, जिसके द्वारा कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में अनाधिकृत प्रवेश किया। चालक तथा गाडी दोनों को कब्जे में ले लिया गया है।