Risia 3.30 lakh cash seized by SST team आसाम रोड हाइवे पर चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार से 3.30 लाख रुपये बरामद
बहराइच, जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर गठित एसएसटी टीम ने रिसिया मोड़ पुलिस चौकी के निकट आसाम रोड हाइवे पर चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार से 3.30 लाख रुपये बरामद किया।
आज का मुद्दा
बहराइच, जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर गठित एसएसटी टीम ने रिसिया मोड़ पुलिस चौकी के निकट आसाम रोड हाइवे पर चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार से 3.30 लाख रुपये बरामद किया। कार सवार कारोबारी बरामद रकम का ब्यौरा नही दे सके। जिस पर एसएसटी टीम ने धनराशि जब्त कर ली है।
रिसिया थाना क्षेत्र के आसाम रोड पर रिसिया मोड़ पुलिस चौकी के पास शुक्रवार शाम सात बजे एसएसटी मजिस्ट्रेट के साथ रिसिया पुलिस चेकिंग कर रही थी।
रिसिया पुलिस चौकी पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, रिसिया मोड़ पुलिस चौकी प्रभारी कन्हैया दीक्षित की मौजूदगी में एसएसटी टीम की चेकिंग के दौरान नानपारा की तरफ से स्विफ्ट कार आ रही थी। जिसे रोक कर पुलिस ने तलाशी। जांच के दौरान कार में दो लोग मौजूद मिले। जिनमे चालक देवरिया जिले के बरहज थाने व मुकाम, वार्ड नम्बर 17 निवासी दिलीप पाण्डेय पुत्र शिव प्रकाश, वशिष्ट यादव पुत्र दुर्जन यादव सवार मिले। जिनके पास से कुल तीन लाख तीस हजार रुपये बरामद हुए। यह लोग बरामद धन का कोई ब्यौरा नहीं दे सके। नतीजतन धनराशि जब्त की गई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि नकदी जब्त की गई है। कागजात दिखाने पर वापस कर दिया जाएगा।