पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे के लगी गोली

नाऐडा। थाना सेक्टर-49 पुलिस की मंगलवार देर रात सेक्टर-76 मैट्रो स्टेशन के पास पैट्रोल पम्प की तरफ चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई।

पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे के लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे के लगी गोली

नाऐडा। थाना सेक्टर-49 पुलिस की मंगलवार देर रात सेक्टर-76 मैट्रो स्टेशन के पास पैट्रोल पम्प की तरफ चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस की और से की गई जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। 

पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर रात पुलिस टीम सेक्टर-76 मैट्रो स्टेशन के पास पैट्रोल पम्प की तरफ चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार एक संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया। परन्तु वह नही रूका और मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगा। तभी उसकी बाइक हड़बड़ाहट में फिसलकर गिर गई। अपने को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।

पुलिस टीम  की और से की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया।  पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान पिन्टू उर्फ नेवला पुत्र देवकरण निवासी संजय काम्पलैक्स, सी-2, मयूर विहार फेस-3, थाना गाजीपुर पूर्वी दिल्ली के रूप में हुई है। घायल बदमाश के कब्जे से लूटा हुआ एक मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोगो के मोबाइल फोन छीनता है।

बरामद मोबाइल फोन को आरोपी ने 13 जनवरी को सेक्टर-48 नोएडा से छीना था। बरामद मोटरसाइकिल भी आरोपी ने सूरजपुर से चोरी की थी। आरोपी के अन्य साथी की तलाश के लिए टीम का गठन कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।