साध्वी ऋतन्भरा "दीदी मां" ने किया डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को "ब्रज रत्न की उपाधि से अलंकृत
गोपाल चतुर्वेदी को उनके द्वारा हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में उत्कृष्ट साहित्य सृजन के लिए "ब्रज रत्न" की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया।
साध्वी ऋतन्भरा "दीदी मां" ने किया डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को "ब्रज रत्न की उपाधि से अलंकृत
वृन्दावन।रुक्मिणी विहार रोड़ स्थित भागवत पीठ आश्रम में सत्य सनातन सेवार्थ संस्थान के तत्वावधान में चल रहे सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत जयंती व श्रीराधा अष्टमी महोत्सव के अंतर्गत नगर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार एवं साहित्य-संस्कृति मनीषी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को उनके द्वारा हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में उत्कृष्ट साहित्य सृजन के लिए "ब्रज रत्न" की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया।उन्हें यह सम्मान प्रख्यात संत व वात्सल्य ग्राम की अधिष्ठात्री दीदी मां साध्वी ऋतन्भरा एवं आचार्य/भागवत पीठाधीश्वर, भागवत प्रभाकर मारुतिनंदनाचार्य "वागीश" महाराज ने प्रशस्ति-पत्र, अंग वस्त्र, ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला, प्रसाद एवं नगद धनराशि आदि प्रदान कर दिया।साथ ही प्रभु से उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
इस अवसर पर श्रीमज्जगद्गुरु स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज, स्वामी गोविंदानंद तीर्थ महाराज, श्रीमहंत लाड़िली शरण महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानन्द महाराज, भागवताचार्य मृदुलकांत शास्त्री, साध्वी मीरा रामानुज दासी, श्रीमती ललिता आचार्य, डॉ. राधाकांत शर्मा एवं युवराज श्री धरा चार्य महाराज आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन पंडित बिहारी लाल शास्त्री ने किया।