शिकारपुर एसडीएम ने शराब की दुकानों पर की छापामारीअंग्रेजी शराब की दुकान पर अनियामिता के चलते लगाया जुर्माना

बुलंदशहर : शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने गुरुवार की देर शाम को छतारी क्षेत्र में पहुंचकर अचानक क्षेत्र के गांव पंन्ड्रावल के शराब की दुकानों को चेक किया गया।

शिकारपुर एसडीएम ने शराब की दुकानों पर की छापामारीअंग्रेजी शराब की दुकान पर अनियामिता के चलते लगाया जुर्माना

शिकारपुर एसडीएम ने शराब की दुकानों पर की छापामारीअंग्रेजी शराब की दुकान पर अनियामिता के चलते लगाया जुर्माना

बुलंदशहर : शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने गुरुवार की देर शाम को छतारी क्षेत्र में पहुंचकर अचानक क्षेत्र के गांव पंन्ड्रावल के शराब की दुकानों को चेक किया गया। अंग्रेजी शराब की दुकान पर अनियामिता के चलते दुकान पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया।शराब के ठेकों पर छापेमारी के दौरान एसडीएम के साथ आबकारी निरीक्षक शिकारपुर भी रहे।

एसडीएम शिकारपुर दीपक कुमार पाल ने बताया कि शराब के ठेकों की आए दिनों शिकायते मिल रही थी जिसके चलते देर शाम गुरुवार को छतारी क्षेत्र के गांव पंन्ड्रावल पर शराब की दुकानों को एक्साइज इंस्पेक्टर के साथ में जाकर चेक किया गया। जिसमें अंग्रेजी शराब के ठेका पर अन्य जगहों की शराब बेचने का मामला सामने आया। अंग्रेजी शराब की दुकान पर अन्य जगहों की दुकानों की शराब बेचीं जा रही थी। वहीं जो सामान उसकी दुकान का है।

शराब की दुकान पर सैल्समेन द्वारा  उसकी दुकान का है वह सामान उसके पास मौजूद नहीं था जिसके चलते वह उसे नहीं दिखा पाया। पंन्ड्रावल पर अंग्रेजी शराब की दुकान पर अनियमिता के चलते कार्यवाही करते हुए 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

एसडीएम की कार्यवाही से मचा हड़कंप

एसडीएम दीपक कुमार पाल द्वारा अचानक पहुंचकर शराब की दुकानों को चेक करते हुए कार्रवाई करने से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।