स्याना सार्वजनिक शौचालय बने शोपीस
स्याना तहसील क्षेत्र में शौचालय मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं। यूं तो शौचालय बना हुआ पर वहां ताला लगने के बाद शौचालय सिर्फ शो-पीस बनकर रह गया है ।
सार्वजनिक शौचालय बने शोपीस, अधिकारी बेखबर
स्याना तहसील क्षेत्र में शौचालय मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं। यूं तो शौचालय बना हुआ पर वहां ताला लगने के बाद शौचालय सिर्फ शो-पीस बनकर रह गया है । लाखों रुपए खर्च कर आमजन की सुविधा के लिए शौचालय तो बनवा दिए जाते हैं लेकिन इन शौचालय ऊपर ताले लटके रहते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला बुगरासी नगर पंचायत का देखने को मिला है। बुगरासी नगर पंचायत में दो स्थानों पर बनाए गए सुलभ शौचालयों पर ताले लटके हुए हैं। आमजन के साथ-साथ कांवड़ यात्रा में गुजरने वाले शिव भक्तों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बुगरासी नगर पंचायत क्षेत्र से गुजरने वाले शिव भक्तों को परेशानी भी होगी। व्यवस्थाओं के नाम पर खानापूर्ति का मामला प्रकाश में आने से नगर पंचायत अधिकारियों में खलबली मची हुई है। जब अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुगरासी से संपर्क साधने की कोशिश की गई तो पहले तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया । बाद में किसी माध्यम से बात की गई तो बुगरासी नगर पंचायत ईओ मनोज कुमार ने बताया कि कर्मचारी मौके पर भेजा गया है।
ताले तुरंत खुलवाए जाएंगे। मामले की जांच कर कर संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा। और विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।