स्याना नगर पालिका क्षेत्र में रैन बसेरों व अलावों को किया औचक निरीक्षण

बुलंदशहर : स्याना नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आने वाले लोगों को रात्रि विश्राम की विशेष सुविधा उपलब्ध की गई है साथ ही शौचालय एवं स्नान हेतु उच्च स्तर के प्रबंध किए गए हैंनगर में स्वयं एसडीएम गजेन्द्र सिंह जाकर रैन बसेरे का निरीक्षण किया

स्याना नगर पालिका क्षेत्र में रैन बसेरों व अलावों को किया औचक निरीक्षण

स्याना नगर पालिका क्षेत्र में रैन बसेरों व अलावों को किया औचक निरीक्षण 

बुलंदशहर : स्याना नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आने वाले लोगों को रात्रि विश्राम की विशेष सुविधा उपलब्ध की गई है साथ ही शौचालय एवं स्नान हेतु उच्च स्तर के प्रबंध किए गए हैंनगर में स्वयं एसडीएम गजेन्द्र  सिंह जाकर रैन बसेरे का निरीक्षण किया तथा रात्रि में अलाव स्थल पर जाकर सुचारू रूप से चल रहे अलाब व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही रैन बसेरे में विश्राम कर रहे लोगों से  उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जाना जिससे रैन बसेरे में निवास कर रहे ज्यादातर लोग संतुष्ट दिखाई दिए

 
नगर पालिका परिषद स्याना परिक्षेत्र में बनाए गए रैन बसेरे में रह रहे लोगों ने वहां उपस्थित सुविधाओं के बारे में बताया कि नगर पालिका परिषद स्याना द्वारा विशेष प्रकार की सुविधा उनको उपलब्ध कराई जा रही हैं रैन बसेरे में सर्दी से बचने के लिए हीटर आदि के साथ-साथ साफ शुद्ध कंबल और साफ शुद्ध बेडशीट वितरण किया जा रहे हैं साथ ही नहाने और उचित शुद्ध शौचालयों का होना नगर पालिका परिषद स्याना के कुशल नेतृत्व की गवाही देता है


नगर पालिका परिषद स्याना के अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर  ने बताया कि लगातार रैन बसेरे और अलाब स्थल के निरीक्षण हेतु वह शहर मैं लगातार भ्रमण करते रहते हैं साथ ही नगर पालिका परिषद स्याना की स्पेशल टीम इस पर निगरानी रखेगी और कोई कोताही रैन बसेरे और अलाव स्थल पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर किसी भी कर्मचारी के द्वारा कोताही या लापरवाही की गई

तो उसके खिलाफ नगर पालिका परिषद स्याना सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी एवं विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी