सुशांत लोधी राजपूत ने खानपुर प्रभारी निरीक्षक का चित्र बनाकर दिखाया हुनर किया भेंट
खानपुर :- क्षेत्र के गांव बिगराऊ निवासी लोधी सुशांत राजपूत ने खानपुर थाना प्रभारी का चित्र बनाकर हुनर दिखाते हुए उन्हें भेंट किया। अपने चित्र को हूबहू देखकर थाना प्रभारी अचंभित रह गए।

सुशांत लोधी राजपूत ने खानपुर प्रभारी निरीक्षक का चित्र बनाकर दिखाया हुनर किया भेंट
आज का मुद्दा (अमित कुमार)
खानपुर :- क्षेत्र के गांव बिगराऊ निवासी लोधी सुशांत राजपूत ने खानपुर थाना प्रभारी का चित्र बनाकर हुनर दिखाते हुए उन्हें भेंट किया। अपने चित्र को हूबहू देखकर थाना प्रभारी अचंभित रह गए। उनके चित्र की काफी प्रशंसा की। थाना प्रभारी ने लोधी सुशांत राजपूत को सराहना करते हुए शुभकानाएं दीं। शुक्रवार को लोधी सुशांत राजपूत ने खानपुर थाना प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा का हूबहू चित्र बनाकर एकबार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
लोधी सुशांत राजपूत किसी का भी चेहरा हूबहू अपनी पेंसिल और कलम द्वारा बना देते है। देखने वाला यही कहेगा कि कैमरे से खींचा गया चित्र होगा। क्षेत्र के बिगराऊ गांव निवासी लोधी सुशांत राजपूत एक किसान के बेटे हैं। उन्होंने पूर्व में कई थाना प्रभारी व कई बड़ी हस्तियों के चित्र अपनी कलम से बनाये है। कुछ दिन पूर्व उन्होंने बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार का चित्र व जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह का चित्र बनाया था। तब उन्होंने ने अपना चित्र देखकर अचंभित रह गए थे।
लोधी सुशांत राजपूत द्वारा बनाये गए चित्र की प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा ने भी खूब सराहना कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।