जनपद की कमान संभालने के बाद नवांगत जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने मां बेला भवानी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

बुलंदशहर : डिबाई तहसील क्षेत्र के ग्राम बैलोंन स्थित बेला भवानी शक्ति पीठ में शनिवार को मां बेला भवानी के दर्शन करने पहुंची नवागत जिलाधिकारी श्रुति शर्मा जिन्होंने सर्व मंगला मां बेला भवानी के दर्शन कर माता रानी की परिक्रमा की

जनपद की कमान संभालने के बाद नवांगत जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने मां बेला भवानी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

जनपद की कमान संभालने के बाद नवांगत जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने मां बेला भवानी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

बुलंदशहर : डिबाई तहसील क्षेत्र के ग्राम बैलोंन स्थित बेला भवानी शक्ति पीठ में शनिवार को मां बेला भवानी के दर्शन करने पहुंची नवागत जिलाधिकारी श्रुति शर्मा जिन्होंने सर्व मंगला मां बेला भवानी के दर्शन कर माता रानी की परिक्रमा की और मां का आशीर्वाद लिया मंदिर के गर्भ ग्रह में मंदिर के पुजारी पंडित नरेश शर्मा को आचार्यत्वा में जिलाधिकारी बुलंदशहर श्रुति शर्मा ने वैदिक रीति रिवाजो से मंत्रोच्चारण के  मध्य मां बेला भवानी की पूजा कर मां का आशीर्वाद लिया।मुख्य पुजारी ने  डीएम श्रुति शर्मा व एडीएम प्रशासन प्रशांत कुमार भारती को मां की चुनरी प्रसाद भेंट कर मंदिर के पुजारी व देवी मां की सीनरी भेंट की।

इस मौके पर ठाकुर यश प्रताप सिंह सिंह एसडीएम डिबाई कमलेश कुमार गोयल तहसीलदार डिबाई ज्योत्सना सिंह डॉ नेत्रपाल गुप्ता सौरभ गुप्ता पंचायत सेक्रेटरी रणवीर सिंह महेश भारद्वाज अंकित शर्मा शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।