Thana kasna police की बड़ी कार्यवाई
थाना कासना पर आकर सूचना दी गयी कि उनका बेटा उम्र करीब 14 वर्ष तथा उनका भांजा उम्र करीब 15 वर्ष दिनांक 07.05.2024 की दोपहर 02-03 बजे के बीच घर से तैयार होकर बिना बताये
Gautam budh nagar
Thana kasna पर आकर सूचना दी गयी कि उनका बेटा उम्र करीब 14 वर्ष तथा उनका भांजा उम्र करीब 15 वर्ष दिनांक 07.05.2024 की दोपहर 02-03 बजे के बीच घर से तैयार होकर बिना बताये निकले गये थे जो कि अभी तक वापस घर लौटकर नही आये हैं।
पीड़ित द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर थाना कासना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया एवं लड़कों की सकुशल बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया। गठित टीमो द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए लोकल इंटेलीजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से गुमशुदा हुए दोनों बच्चो को मात्र 02 घन्टे के अन्दर सकुशल तलाश करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया।
बच्चे के परिजनों द्वारा पुलिस के सहयोग की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।