अंतिम बड़े मंगल पर थाना परिसर में महिला पुलिस ने खूब प्रसाद वितरण किया रिसिया में चहुं ओर भंडारे की धूम

जेठ के अंतिम बड़े मंगल पर रिसिया में चहुं ओर भंडारे की धूम रही,हर तरफ बजरंग बली के पूजन अर्चन के साथ भजन चल रहे थे।

अंतिम बड़े मंगल पर  थाना परिसर में महिला पुलिस ने खूब प्रसाद वितरण किया रिसिया में चहुं ओर भंडारे की धूम

अंतिम बड़े मंगल पर चारों ओर धूम

जेठ के अंतिम बड़े मंगल पर रिसिया में चहुं ओर भंडारे की धूम  रही,हर तरफ  बजरंग बली के पूजन अर्चन के साथ भजन चल रहे थे।थाना रिसिया परिसर में प्रदीप कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक ने विधिवत पूजन अर्चन के बाद भंडारा शुरू कराया,

जिसमे समुदाय स्वास्थ केन्द्र रिसिया अधीक्षक डॉ प्रत्यूष सिंह, महिला पुलिस उप निरीक्षकों के अलावा महिला आरक्षियों ने प्रसाद वितरण में जमकर सहयोग दिया,जिसमे उप निरीक्षक रिषिका सिंह,आरक्षी प्रियंका तिवारी, रिसिया मोड़ चौकी प्रभारी कन्हैया दीक्षित, एस आई संजय यादव , राम मिलन सहनी, रोशन सिंह, अमन प्रताप, अजय कुमार, नीरज यादव,प्रियंका सिंह,दिव्या गुप्ता, रजनी,निदा,कल्पना सिंह प्रभाकर मिश्रा, सुभम वर्मा, पवन यादव, विरेन्द्र चौधरी,सहित शामिल रही।

इसके  अलावा रिसिया नगर पंचायत में भी सुंदर काण्ड पाठ के बाद भंडारे की शुरुवात नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामू लाल ने किया इसके अलावा रिसिया की बंगला चक में भी सुंदर काण्ड पाठ के बाद भंडारे का भी आयोजन हुआ,

यहां भी पूजन और भंडारे की शुरुआत सरोज कुमार सिंह  ने  किया,इस अवसर पर अमित सिंह, चैयरमेन प्रतिनिधि रामू लाल, अशोक कुमार शर्मा सभासद, आशीष सिंह, शामिल रहे। शिव मंदिर शास्त्री नगर,हनुमान मंदिर इंदिरा नगर  में भी भंडारे का आयोजन किया गया।