गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के तीन थानों को मिला आईएसओ 9001
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कमिश्नरेट के तीन थानों को आईएसओ 9001: 2015 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के तीन थानों को मिला आईएसओ 9001:
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कमिश्नरेट के तीन थानों को आईएसओ 9001: 2015 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। इससे पहले गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय को आईएसओ प्रमाण पत्र मिल चुका है। गुरुवार को सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के तीन थानों नॉलेज पार्क थाना, एक्सप्रेसवे थाना और बादलपुर थाने को आईएसओ 9001: 2015 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आह्वान पर प्रदेश में जन शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि गौतमबुद्ध नगर के तीन थानों को उनके बुनियादी ढांचे, गुणवत्ता प्रबंधन और थाना कार्यालय प्रक्रिया को जनता और पुलिस सेवाओं के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पाए जाने पर आईएसओ 9001: 2015 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय को आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है।
गौतमबुद्ध नगर के तीन थानों को आईएसओ प्रमाण पत्र मिलना पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि आईएसओ समिति द्वारा बुनियादी ढांचे, गुणवत्ता प्रबंधन, थाना कार्यालय प्रक्रिया, जनता को प्रदान की जाने वाली पुलिस सेवाएं, कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया, नए कानूनों का प्रभावी अनुपालन और आम आदमी की समस्याओं के समाधान के लिए सिटीजन चार्टर के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे विभिन्न बिंदुओं से संबंधित सभी कार्यों और प्रक्रियाओं को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पाए जाने पर तीनों थानों को प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।
बता दें कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यूपी पुलिस ने इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश पुलिस का सम्मान बढ़ाने के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है और पुलिस कमिश्नर, गौतमबुद्ध नगर, लक्ष्मी सिंह की प्रशंसा की है।