अवैध रूप से चल रही गाड़ियों पर परिवहन विभाग ने कसा शिकंजा

लखीमपुरखीरी ओवरलोडिंग, गलत नं0 प्लेट, बिना एचएसआरपी लगे, सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहन एवं बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे वाहनों के विरूद्ध चेकिंग तथा सड़क सुरक्षा

अवैध रूप से चल रही गाड़ियों पर परिवहन विभाग ने कसा शिकंजा

अवैध रूप से चल रही गाड़ियों पर परिवहन विभाग ने कसा शिकंजा

ब्यूरो चीफ मनोज वर्मा

लखीमपुरखीरी ओवरलोडिंग, गलत नं0 प्लेट, बिना एचएसआरपी लगे, सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहन एवं बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे वाहनों के विरूद्ध चेकिंग तथा सड़क सुरक्षा के प्रति लेन ड्राईविंग के बारे में चालकों को जागरूक किये जाने हेतु श्री अखिलेश कुमार द्विवेदी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), लखीमपुर-खीरी एवं श्री कौशलेन्द्र यादव (यात्री/मालकर) अधिकारी लखीमपुर-खीरी द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में ओवरलोडिंग, गलत नं0 प्लेट, बिना एचएसआरपी लगे, सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहन एवं बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया

जिसमें कुल 200 से अधिक वाहनों को चेक किया गया तथा ओवरलोडिंग, गलत नं0 प्लेट, बिना एचएसआरपी लगे, सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहन एवं बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे 20 से अधिक वाहनों के विरूद्ध चालान/निरूद्ध की कार्यवाही की गयी तथा जिन वाहनों पर टेप नहीं लगे पाये गये उन पर टेप लगवाते हुए वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलायी गयी। इसके पश्चात वाहन चालकों को रात्रि में वाहन चलाने हेतु किन-किन नियमों का पालन करना है तथा हेड लाईट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग किन-किन दशाओं में करना है,

पूर्ण जानकारी बतायी गयी तथा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्फलेट्स भी वितरित किये गये।