VVIP नंबर या BH नंबर लेने का शौक एक दंपति को इस तरह चढ़ा की फर्जी सील और लेटर हेड बनाकर RTO नोएडा से नंबर ले लिया

नोएडा।गाड़ी पर वीवीआईपी नंबर या बीएच नंबर लेने का शौक एक दंपति को इस तरह चढ़ा की पति ने पत्नी के इशारे पर कंपनी की फर्जी सील और लेटर हेड बनाकर आरटीओ नोएडा से नंबर ले लिया

VVIP नंबर या BH नंबर लेने का शौक एक दंपति को इस तरह चढ़ा की फर्जी सील और लेटर हेड बनाकर RTO नोएडा से नंबर ले लिया

फर्जी तरीके से कंपनी के लेटर हेड और सील का उपयोग करना पड़ा भारी

Noida एक दंपत्ति को अपनी गाड़ी पर VVIP नंबर या BH लगवाने का ऐसा शौक चढ़ा कि पति ने पत्नी के आदेश पर संस्था की नकली सील और लेटर टॉप बनवाकर आरटीओ नोएडा से नंबर ले लिया, जिसके डेटा को लेकर विवाद हो गया. इसकी भनक जब संगठन के उच्च अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया। गया और संगठन के प्रतिनिधि ने Noida sec 63 पुलिस मुख्यालय में दंपति के खिलाफ गंभीर धाराओं में सबूत दर्ज किए।

पूर्व नेक्सजेन एनर्जिया कर्मचारी उत्कर्ष गुप्ता, जो एक सेलिब्रिटी नंबर प्लेट की चाहत रखते थे, ने अपनी पत्नी शिवांगी बिश्नोई को नेक्सजेन एनर्जिया के पार्टनर प्रोजेक्ट सुपरवाइजर के रूप में नियुक्त किया और उनके नाम पर उनके वाहन का बीएच नंबर गलत तरीके से प्राप्त किया। जिसके बाद संगठन ने पुलिस मुख्यालय में जोड़े के खिलाफ सबूत दर्ज किया और गंभीर कानूनी कार्रवाई का अनुरोध किया।

 शिकायतकर्ता और कंपनी के प्रतिनिधि संजय दुबे ने बताया की उत्कर्ष गुप्ता की पूर्व में मिली अपराधिक मामलों में संलिप्तता की जानकारी के बाद उसे कंपनी से हटा दिया गया था। लेकिन अब भी वह कंपनी के लेटर हेड और सील का उपयोग करता हुआ पाया गया जिसकी शिकायत नोएडा पुलिस कमिश्नर को दी गई थी जिसके बाद उनके आदेश पर थाना सेक्टर 63 में मुकदमा गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ।