अनूपशहर मे डग्गामार वाहनो का बोलबाला:पुलिस-प्रशासन मौन

अनूपशहर:अनूपशहर में चल रहे डग्गामार वाहन सरकारी राजस्व को चूना लगा रहे हैं। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। अनूपशहर -अलीगढ़ मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन कम होने की वजह से लोगों की मजबूरी की फायदा प्राइवेट वाहन जमकर उठा रहे हैं।

अनूपशहर मे डग्गामार वाहनो का बोलबाला:पुलिस-प्रशासन मौन

अनूपशहर:अनूपशहर में चल रहे डग्गामार वाहन सरकारी राजस्व को चूना लगा रहे हैं। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। अनूपशहर -अलीगढ़ मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन कम होने की वजह से लोगों की मजबूरी की फायदा प्राइवेट वाहन जमकर उठा रहे हैं। बिना कोई टैक्स जमा किये कार व वैन चल रही हैं। जिससे सरकारी राजस्व को क्षति पहुंच रही है। इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को होने के बाद भी उनकी ओर से कोई कारवाई अमल में नहीं लायी गयी है।

नागरिक चेतना मंच के शिवओम गुप्ता ने परिवहन अधिकारियों से प्राइवेट वाहनों द्वारा की जा रही टैक्स चोरी पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कारवाई किये जाने की मांग की है।


 सुबह 5 से चलनी हो जाती है प्रारम्भ 
अनूपशहर में करीब आधा दर्जन ऐसे डग्गामार वाहन है जो की अनूपशहर से अलीगढ़ व अनूपशहर से बुलंदशहर के लिए चलते हैं। इन वाहनो में नियमों को ताक पर रख वाहनो को ओवरलोड करके चलाया जाता है।  डग्गामार वाहन चालक चंद्र रुपए कमाने के लिए लोगों की जान को जोखिम में डालकर वाहनो का संचालन कर रहे है।


क्या बोले अधिकारी
इस संबंध में एआरटीओ मुंशीलाल गौतम व राजीव बंसल ने बताया कि है.डग्गामार वाहन के चलने का मामला संज्ञान में आया है. ऐसे डग्गामार वाहनो को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी