लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर आयोजित दो दिवसीय योग शिविर के पहले दिन सैकड़ो ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया।

स्याना : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वैराफिरोजपुर में लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर आयोजित दो दिवसीय योग शिविर के पहले दिन सैकड़ो ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया

लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर आयोजित दो दिवसीय योग शिविर के पहले दिन सैकड़ो ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया।

स्याना : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वैराफिरोजपुर में लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर आयोजित दो दिवसीय योग शिविर के पहले दिन सैकड़ो ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया।

रविवार को चौधरी श्याम सिंह सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित दो दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किसान नेता मांगेराम त्यागी ने किया। ऋषिकेश से पधारे योगाचार्य नीरज योगी द्वारा ग्रामीणों को योग से होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। नीरज योगी ने बताया कि प्रतिदिन नियमित रूप से योग करने पर मनुष्य को अवश्य ही स्वस्थ जीवन का आनंद मिलता है।

कहा कि हमारे देश में प्राचीन काल से ही योग की अत्यधिक महत्ता रही है। वही हमारी भूमि ऋषि-मुनियों की रही है, जिन्होंने योग को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। इसके बाद योगाचार्य द्वारा ग्रामीणों को योगाभ्यास कराया गया।

इस दौरान गौरव त्यागी, सुशांत त्यागी, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार, विपिन त्यागी, डा. योगेश, अमित त्यागी व बोबी त्यागी आदि मौजूद रहे।