आंगनबाड़ियों के साथ हो रही अभद्रता में मारपीट के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: योगी सरकार पर वादाखिलाफीइसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। हो ‎अभद्रता ‎मारपीट ‎संबंध

आंगनबाड़ियों के साथ हो रही अभद्रता में मारपीट के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

सोनू कौशिक -आज का मुद्दा 

बुलंदशहर आज आंगनबाड़ी मिनी आंगनवाड़ी सहायिका संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री चौधरी ने आंगनबाड़ियों के साथ हो रही अभद्रता व मारपीट के संबंध में जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा साथ ही बताया कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने का काम आंगनवाड़ी मिनी आंगनवाड़ी  व सहायिकाएं क्षेत्र में जा जाकर लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाती हैं

कोराना आल में हमने जिले में ही 2 दर्जन से अधिक साथियों की कोविड 19 चलते मौत होती देखी हैं इसके बावजूद हम जन सेवा करते रहे राज्य सरकार की नीतियों में फेरबदल होने के चलते कम पोषाहार केंद्र पर आता है अधिकांश आंगनवाड़ी केंद्र पर अभद्रता हो रही है 4 दिन पूर्व कुछेजा गांव में आंगनवाड़ी के साथ कुछ अराजक तत्वों ने मारपीट की  आंगनबाड़ी का बेटा जो उसे केंद्र पर छोड़ने गया था

आरोपियों ने उसे भी नहीं बख्शा बेटे के सामने ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को पोषणहार न बांटने  सारा पोषाहार हजम करने करने के आरोप लगाकर मारपीट की गई और कहा कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई करने की मांग की

ताकि सरकारी योजनाओं का संचालन में कोई बाधा उत्पन्न ना हो वही बताया कि आंगनवाड़ी की एक राय होकर बताना चाहती है कि यदि मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो 12 मार्च से जिले के सभी केंद्रों पर ताला लगाकर आपको चाबी सौंप दी जाएगी और आंगनवाड़ी का काम बंद कर कलम बंद हड़ताल करेंगे इस अवसर पर सविता नीलम रानी रेखा मिथिलेश सुनीता शांति नीतू सीमा अंजू आदि उपस्थित रहे

आंगनबाड़ियों के साथ हो रही अभद्रता में मारपीट के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा