"आयुष्मान भवः ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन
बुलन्दशहर :सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखावटी के परिसर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा "आयुष्मान भवः ब्लॉक स्वास्थ्य मेला" का आयोजन किया गया | "
बुलन्दशहर :सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखावटी के परिसर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा "आयुष्मान भवः ब्लॉक स्वास्थ्य मेला" का आयोजन किया गया | "आयुष्मान भवः ब्लॉक स्वास्थ्य मेला" का शुभारम्भ आर के पब्लिक स्कूल की छात्रा निक्की सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया | इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने मेले में लगे स्टॉलों पर दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया और उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस "आयुष्मान भवः ब्लॉक स्वास्थ्य मेला" के माध्यम से भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भारत की प्राचीन पद्धतियों को आम जनमानस को उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है |
सभी को सरकारी योजनाओ का लाभ उठाना चाहिये | भारत के लोग सैकड़ों हजारों वर्षों से आयुर्वेद, होम्योपैथी यूनानी सिद्धा और योग विधि से उपचार प्राप्त करते रहे हैं | अब किसी भी विद्या का उपचार स्वास्थ्य मेला में प्राप्त किया जा सकता है | इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत पांच लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार सरकारी और निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध कराया जा रहा है | चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि भारत और उत्तरप्रदेश की सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में निरन्तर जन कल्याण के कार्य कर रही है | और योगी जी के सरकार में उत्तर प्रदेश में 56 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं |
इस अवसर पर 10 व्यक्तियों को अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क चश्मों का वितरण किया गया और आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित किये गये तथा अन्य लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाये गये | कैम्प में 25 व्यक्तियों की आभा आईडी भी बनवायी गयी | ब्लॉक स्वास्थ्य मेला में सैकड़ों
मरीजों का पंजीकरण एवं उपचार किया गया |
ब्लॉक लखावटी ब्लॉक चिकित्सा अधीक्षक अध्यक्षता की और कार्यक्रम का संचालन बीसीपीएम सर्विष्टा देवी ने किया | चिकित्सा अधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया |
स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य विभाग सहित बाल विकास परियोजना,पंचायतीराज विभाग,आयुष ,एवं बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा भी अपने स्टॉल लगाकर सरकार की विभिन्न योजनाओ का प्रचार प्रसार किया गया | ब्लॉक स्वास्थ्य मेला में बड़े बड़े बैनर लगाकर विभिन्न योजनाओ की प्रस्तुति आम जनता को दिखाई गयी | जिसके माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओ को आसानी से समझा जा सका | ब्लॉक लखावटी में परिवार नियोजन और स्वास्थ्य विंभाग की विभिन्न योजनाओ की से जानकारी दी गयी |
इस अवसर पर एसीएमओ डॉ हरेंद्र बंसल चिकित्सा अधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह राजकुमार लोधी हर्ष ठाकुर निक्की सिंह त्रिलोकचंद गुर्जर मनोज गोयल राकेश गोयल,रामरिख सिंह जयचंद गुर्जर डाक्टर अशोक कुमार सिंह, अरूण लता, विनीत कुमार, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद लोधी,बीसीपीएम सर्विष्टा देवी सीएचओ रंजना समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी आदि सैंकड़ों व्यक्ति उपस्थित रहे और सैंकड़ों लोगों ने मेले में प्रदान की जा रही सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त किया |