एलिवेटेड रोड पर कार पलटने से युवती का सिर धड़ अलग
नोएडा, 11 फरवरी (सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
नोएडा, 11 फरवरी (। सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर शुक्रवार देर रात तेज
रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार एक युवती की गर्दन धड़ से अलग
हो गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसके पांच दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि रात करीब साढ़े बारह बजे कार सवार युवक-युवती एलिवेटेड
रोड से सेक्टर-18 से सेक्टर-62 की तरफ आ रहे थे। जब वह एलिवेटेड पर गिझोड़ रेड लाइट पर
पहुंचे तो चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा। इससे कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में
कार सवार युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया
, जबकि एक युवती सहित चार युवक घायल हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस की जांच में मृतका युवती की पहचान मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी 25 वर्षीय भूमिका
जादौन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके परिजनों को सूचना दे
दी है। घायलों में रोबिन, प्रभात, अर्पण, अभिषेक, श्वेता शामिल हैं। प्रभात मूलरूप से बुलंदशहर के
नवीनगर बुलंदशहर, रोबिन आगरा के गांव बड़ी बसई, अर्पण बसंत विहार दिल्ली, अभिषेक शामली के
गांव बुढ़ाना, श्वेता बिहार के अररिया के गांव जोगवनी की रहने वाली है। हादसे के समय दो युवक
आगे बैठे थे, जबकि पीछे की सीट पर भूमिका सहित चार लोग बैठे थे।
जैसे ही कार अनियंत्रित हुई
तो वह झटके से डिवाइडर की तरफ झुक गई।
इसी दौरान भूमिका की गर्दन खिड़की का शीशा
तोड़कर कर बाहर आ गई और डिवाइडर से रगड़ती हुई धड़ से अलग हो गई।
150 की रफ्तार से दौड़ रही थी कार : पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसे के
समय कार करीब 150 की रफ्तार से दौड़ रही थी। इसी वजह से चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा।
रफ्तार ज्यादा होने से वह उसे नियंत्रित नहीं कर सका। कार चला रहे प्रभात का दावा है कि कार की
रफ्तार करीब 80 किलो मीटर प्रति घंटे थी। वहीं, एडीसीपी ने बताया कि कार की रफ्तार सौ से
ज्यादा थी। पुलिस एलिवेटेड रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि कार
की बिल्कुल सही रफ्तार का पता चल सके।
फ्लैट में पार्टी कर निकले थे : हादसे में मरने वाले युवती सहित चार युवक यूनिवो कंपनी की
एडमिशन सेल में काम करते थे। यहां से विभिन्न यूनिवर्सिटी में दाखिला प्रक्रिया का काम किया
जाता है, जबकि दूसरी युवती श्वेता एक बैंक में काम करती है। सभी ने शनिवार को छुट्टी होने के
चलते वीकेंड पर पार्टी का प्लान बनाया था। सभी लोग सेक्टर-19 स्थित रोबिन फ्लैट पर पार्टी कर
रहे थे।
मुरथल पराठा खाने के लिए निकले थे सभी : रोबिन के फ्लैट पर पार्टी करने के बाद सभी ने
हरियाणा मुरथल में पराठे खाने का प्लान बनाया। इस पर सभी प्रभात की कार में सवार होकर
सेक्टर-19 से निकल गए। वह सेक्टर-62 से होते हुए गाजियाबाद इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से
मुरथल जाने वाले थे। हादसे के समय प्रभात ही कार चला रहा था।