लोन दिलाने के नाम पर ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़
ग्रेटर नोएडा, 11 फरवरी । साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय और बिसरख पुलिस की टीम ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
ग्रेटर नोएडा, 11 फरवरी साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय और बिसरख पुलिस की टीम ने
लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
है। यह गिरोह ग्रेनो वेस्ट स्थित गौर सिटी सेंटर में अवैध कॉल सेंटर खोल कर ठगी कर रहा था।
आरोपियों के पास से दो कंप्यूटर, तीन लैपटॉप, नौ स्मार्ट मोबाइल, 16 कीपैड फोन, प्रिंटर कॉलिंग
डाटा आदि सामान बरामद हुआ है।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि बिसरख पुलिस और साइबर हेल्पलाइन की टीम ने
गौर सिटी सेंटर में चल रहा अवैध कॉल सेंटर पकड़ा है।
इस कॉल सेंटर में बैठकर आरोपी लोगों को
धानी कंपनी के नाम पर होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन आदि का लालच देकर ठगी का
शिकार बना रहे थे। आरोपियों द्वारा लोगों से फाइल चार्ज, वेरिफिकेशन फीस, लीगल चार्ज आदि के
नाम पर पैसे अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए जाते थे, जिसके बाद किसी को लोन नहीं दिया
जाता था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अश्वनी कुमार उर्फ
विश्वजीत निवासी नवादा बिहार हाल पता देविका गोल्ड सोसाइटी ग्रेनो वेस्ट, बॉबी निवासी एटा, हाल
पता चिपियाना, मोहित सागर निवासी बरेली, हालपता तिगरी और पवन देव उर्फ सत्यम निवासी
नवादा बिहार हाल पता देविका गोल्ड सोसाइटी के रूप में हुई है। इस मामले में शामिल एक दंपति
अभी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी कॉल सेंटर से लोगों को कॉल कर ठगी का शिकार बनाते थे। वे नामी
कंपनी धानी का फर्जी एजेंट बनकर लोन देने का झांसा देते थे।
आरोपियों द्वारा ग्राहक को अपने
जाल में फंसा कर लोन की प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर पैसे वसूले जाते थे।
इसके बाद आरोपी
ग्राहक का फोन उठाना बंद कर देते थे।
फोन रिसीव नहीं होने पर पीड़ित को ठगी के बारे में पता
चलता था। पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने एक महीने पहले गौर सिटी सेंटर में ऑफिस
किराए पर लिया था। पुलिस के मुताबिक आरोपियों द्वारा प्रतिदिन एक लाख रुपये लोगों से ठग लिए
जाते थे।
इसके चलते आरोपी पिछले एक महीने में 25 से 30 लाख की ठगी कर चुके हैं। पुलिस
इनके द्वारा पूर्व में की गई ठगी के बारे में जानकारी जुटा रही है।