एसबीडी महिला महाविद्यालय में बीएड विभाग की ओर से चल रहे गाइडिंग शिविर का पांचवे व अंतिम दिन समारोह पूर्वक समापन हुआ

धामपुर : एस बी डी महिला महाविद्यालय में बी एड विभाग की ओर से चल रहे गाइडिंग शिविर के अंतिम दिन पांचों टोलियों द्वारा टैंट निर्माण किए। शिविर का शुभारंभ कैंप इंचार्ज सुषमा सिंह ने स्काउट गाइड के ध्वजारोहण के साथ किया।

एसबीडी महिला महाविद्यालय में बीएड विभाग की ओर से चल रहे गाइडिंग शिविर का पांचवे व अंतिम दिन समारोह पूर्वक समापन हुआ

 एस बी डी महिला महाविद्यालय में बी एड विभाग की ओर से चल रहे गाइडिंग शिविर के अंतिम दिन पांचों टोलियों द्वारा टैंट निर्माण किए। शिविर का शुभारंभ कैंप इंचार्ज सुषमा सिंह ने स्काउट गाइड के ध्वजारोहण के साथ किया।

छात्राओं ने झण्डागीत व प्रार्थना की। पांचों टोलियों ने तम्बू निर्माण कर विभिन्न प्रकार के गेजेटृस को बनाया। निर्णायक मंडल की डा. ललिता शर्मा, डा. चारू अग्रवाल ने तम्बूओं का अवलोकन किया।

निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणामों के आधार पर टोली नंबर पांच प्रथम, टोली नंबर चार द्वितीय, टोली नंबर एक तृतीय व दो और तीन को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।

अतिथियों ने सभी टोलियों के लीडरों को इंचार्ज सुषमा सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। छात्राओं ने अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मनमोह लिया।

छात्राओं ने लघुनाटिका, गडवाली नृत्य, लोकनृत्य, नाटक व नुक्कड नाटक के माध्यम से खूब वाह वाही बटौरी। प्रशिक्षिका पुष्पा चौहान ने छात्रा सोनी को आदर्श गाइड के खिलाब से नवाजा गया।

कार्यवाहक प्राचार्या डा. पूनम चौहन ने छात्राओं का उत्वाहवर्धन करते ऐसे शिविर को जीवन उपोगी बताया। उन्होने शिविर में मिले ज्ञान को जीवन उतारकर सफलता की ओर अग्रसर होने का आहवान किया।

इस अवसर पर डा. विमला सिंह, डा. अर्चना, डा. कनक चौहान, डा. अल्पना सिंह, डा. ललिता शर्मा, डा. पायल शर्मा, डा. रेशू

शुक्ला, कु. नगमा परवीन, डा. चारू अग्रवाल, डा. पूनम रानी, डा. रेनू चौहान, रितु कौशिक, मुकेश कुमार, चंद्रभान, पंकज कुमार आदि शामिल रहे।