कांवड यात्रा को लेकर तैयारी शुरू
मोदीनगर, कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है।
मोदीनगर, कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी तैयारी
करनी शुरू कर दी है। शनिवार को मोदीनगर थाना परिसर में शिविर संचालकों के साथ एक बैठक का
आयोजन किया गया। एसीपी ने शिविर संचालकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस बार शिविर के अंदर
डीजे नहीं लगेगा। भौतिक निरीक्षण के बाद ही शिविर शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। एसीपी रितेश
त्रिपाठी ने कहा कि यदि किसी की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होती है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को
दें। पुलिस भी असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखेगी। किसी सूरत में माहौल बिगाड़ने की कोशिश
करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान शिविर संचालकों से भी सुझाव मांगे गए। उन्होंने कहा कि
प्रत्येक शिविर में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है।