किन्नर समाज ने इंसानियत की मिसाइल की कायम

नोएडा :- 07 अक्टूबर को सप्तमी के अवसर पर एवं अर्धनारी फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर रविवार को फाउंडेशन की ओर से सेक्टर 45 खजूर कॉलोनी शिव मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

किन्नर समाज ने इंसानियत की मिसाइल की कायम

नोएडा :- 07 अक्टूबर को सप्तमी के अवसर पर एवं अर्धनारी फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर रविवार को फाउंडेशन की ओर से सेक्टर 45 खजूर कॉलोनी शिव मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भण्डारे में शुद्ध देसी घी से बनी पूरी - सब्जी और हलवे के प्रसाद का वितरण किया गया। जिसे सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ ग्रहण किया और प्रसाद का आनन्द लिया।

भंडारा प्रारम्भ होने से पहले अर्धनारी फाउंडेशन के सदस्यों ने भगवान श्री राम की पूजा-अर्चना की तथा कन्या पूजन किया।


भंडारा प्रातः शुरू हुआ और सांय 4 बजे तक चलता रहा वितरण स्थल पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस दौरान अर्धनारी फाउंडेशन की अध्यक्ष कौशर किन्नर ने बताया कि अर्धनारी फाउंडेशन सामूहिक और समग्रता के साथ काम करेगा।

फाउंडेशन का मकसद गौतमबुद्ध नगर के प्रत्येक वर्ग और हिस्से को आपस में जोड़ना है। आप सभी से सहयोग की अपेक्षा करती हूँ कि हम सब मिलकर अपने शहर के विकास लिए अच्छा कार्य करे।


कौशल किन्नर ने वार्ता के दौरान बताया कि हम लोग जरूरतमंद गरीब असहाय बच्चों को शिक्षा दिलाएंगे और दिनचर्या में आने वाली जरूरतों को भी पूरा करने का प्रयास करेंगे बल्कि फाउंडेशन की मदद से आने वाले समय में महिलाओं के लिए सिलाई का कार्य और पार्लर का भी कार्य सिखाने का कार्य करेंगे क्योंकि

अधिकतर महिलाएं सीखने का खर्चा नहीं उठा पाती है इस वजह से वह वंचित रह जाती है लेकिन हम उनको यह सुविधा निशुल्क देंगे और कौशल किन्नर ने लोगों से अपील करते हुए

कहा कि लोग अपने आप से ही काम ना रखें जरूरतमंद लोगों और बच्चों के लिए इंसानियत के नाते उनकी मदद जरूर करें


इस मौके पर मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं केंद्र सरकार के परामर्शदाता मनीष मोहन ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने वेदों के अनुसार जीवन जीकर आदर्श स्थापित किया।


इस पुण्य कार्य में सभी ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया और भरपूर सहयोग दिया। इस अवसर पर कौशर किन्नर, एडवोकेट मनीष मोहन, अनीता मोहन, मोहिनी

गुप्ता, राजीव चौधरी, जितेंद्र चौधरी, नीरज चौधरी, नरेंद्र देवरा, डॉक्टर विनोद, निकुंज शुक्ला, राजू पंडित के अलावा कई युवा साथी मौजूद थे।