सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन विशाल मेगा मार्ट के पास इंग्लिश वाइन शॉप व बियर शॉप पर आबकारी विभाग की अनदेखी के चलते देर रात्रि में की जा रही शराब की ब्लैक में बिक्री
नोएडा के थाना 49 क्षेत्र के बरौला नाले व विशाल मेगा मार्ट के पास इंग्लिश वाइन शॉप और बियर शॉप पर देर रात्रि में की जा रही शराब की ब्लैक में बिक्री, देर रात्रि में दुकान बंद होने के बाद 150सो रुपए के क्वार्टर को ₹200 और 250 रुपए में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है
नोएडा के थाना 49 क्षेत्र के बरौला नाले व विशाल मेगा मार्ट के पास इंग्लिश वाइन शॉप और बियर शॉप पर देर रात्रि में की जा रही
शराब की ब्लैक में बिक्री, देर रात्रि में दुकान बंद होने के बाद 150सो रुपए के क्वार्टर को ₹200 और 250 रुपए में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है दबंग सेल्समैन ठेके
की दुकान की लाइट बंद कर अंधेरे में दुकान का शटर थोड़ा खोल कर करते हैं ब्लैक में शराब की बिक्री!कुछ दिन पहले अघा हपुर लेबर चौक के पास स्थित इंग्लिश वाइन शॉप और बियर शॉप पर की जा रही ब्लैक में शराब की बिक्री की शिकायत विभाग में की गई
लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की, आखिरकार विभागीय अधिकारी ब्लैक में देर रात्रि में की जा रही शराब की बिक्री पर आखिर क्यों नहीं
कर रहे कार्यवाही ,इसकी क्या हो सकती है वजह, आबकारी विभाग के उच्च अधिकारी लापरवाही बरतने वाले विभाग के लोगों पर आखिर कर कब करेंगे
कार्यवाही क्या इसी तरीके से चलता रहेगा काला बाजारी का खेल !आखिरकार अधिकारी कब लेंगे संज्ञान