किसान एकता संघ की मासिक बैठक संपन्न प्राधिकरण एवं प्रशासन की गलत नीतियों को लेकर जल्द होगा पैदल मार्च
आज दिनांक 16 अप्रैल को किसान एकता संघ की मासिक बैठक राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह अंबावता के निवास स्थान ग्राम निठारी सेक्टर 31 नोएडा में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता रंजीत ठेकेदार जी ने की ।बैठक का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद शर्मा जी ने किया
आज दिनांक 16 अप्रैल को किसान एकता संघ की मासिक बैठक राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह अंबावता के निवास स्थान ग्राम निठारी सेक्टर 31 नोएडा में संपन्न हुई
जिसकी अध्यक्षता रंजीत ठेकेदार जी ने की ।बैठक का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद शर्मा जी ने किया बैठक में बारिश व ओलावृष्टि से किसानों के हुए नुकसान के लिए सरकार द्वारा मुआवजे राशि जिले में बाटी जा रही है उसमें बड़ी अनियमितताएं देखने
को मिल रही है खराब हुई फसलों का मुआवजा राशि व नोएडा के स्कूलों एवम अस्पतालों में प्राधिकरण द्वारा निहित 15% आरक्षण जो नियत किया गया है लेकिन उसे नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ,यमुना प्राधिकरण, यहां के स्थानीय
विधायक , स्थानीय सांसद, गौतम बुध नगर का प्रशासन लागू नहीं करवा पा रहा है उसको लेकर किसान एकता संघ जल्द ही ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक पैदल मार्च कर नोएडा प्राधिकरण व यहां के प्रशासन की नीतियों को उजागर करेगा यहां के स्थानीय
निवासियों की मूलभूत सुविधाओं के साथ किसान एकता संघ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देगा चाहे इसके लिए किसान एकता संघ को किसी भी हद तक जाना पड़े। आज की बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी
बाली सिंह अंबावता राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद पंडित जी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा वनीष प्रधान राजेंद्र चौहान प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चेची राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशराज नागर प्रदेश प्रवक्ता ललित अवाना प्रदेश महासचिव सतीश
बनारसी जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी महानगर अध्यक्ष कमल यादव पप्पू मोरना अर्जुन प्रजापति पपे नागर राकेश चौधरी सुरेश चंद भाटी पुष्कर शर्मा अनुज रिलखा डॉक्टर जाफर अमित
नागर रविंद्र कसाना एनसीआर अध्यक्ष वीरेंद्र मुखिया ललित कसाना प्रदीप कसाना विनीत नागर सहदेव चोटीवाला उत्तम यादव साहिल चौधरी नीरज अंबावता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
राजेंद्र चौहान
जिला मीडिया प्रभारी
किसान एकता संघ(रजि०)
8368181196