बिना पंजीकरण चल रहे क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग ने किया सील

फिरोजाबाद। जनपद में अवैध अस्पताल तथा झोलाछाप चिकित्सकों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को सिरसागंज में छापेमारी करते हुए बिना पंजीकरण चल रहे क्लीनिक को सील कर दिया है।

बिना पंजीकरण चल रहे क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग ने किया सील

जनपद में अवैध अस्पताल तथा झोलाछाप चिकित्सकों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को सिरसागंज में छापेमारी  करते हुए बिना पंजीकरण चल रहे क्लीनिक को सील कर दिया है। 


नोडल अधिकारी डॉ0 विश्वदीप अग्रवाल ने सोमवार को जनपद के सिरसागंज में छापेमारी की छापेमारी की भनक लगते ही अधिकांश झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक बंद कर भाग गए। वही टोडसी धर्म कांटा के समीप संजीव कुमार पुत्र मानसिंह द्वारा संचालित क्लीनिक पर छापेमारी की गई तो वहां संजीव कुमार मरीज का उपचार कर रहे थे। नोडल अधिकारी ने उनसे पंजीकरण संबंधित दिखाने को कहा था उनके द्वारा दस्तावेज नहीं दिखाये गए जिसके चलते नोडल अधिकारी द्वारा क्लीनिक को सील कर दिया गया।


नोडल अधिकारी डॉ विश्वदीप अग्रवाल ने बताया कि अवैध अस्पताल तथा क्लिनिक पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।