गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले के पहले दिन उमड़ी किसानों की भीड़

स्याना : (आशीष कुमार)नगर के सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय पर आयोजित दस दिवसीय गणना सट्टा प्रदर्शन मिले के पहले दिन किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी।

गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले के पहले दिन उमड़ी किसानों की भीड़

स्याना : (आशीष कुमार)नगर के सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय पर आयोजित दस दिवसीय गणना सट्टा प्रदर्शन मिले के पहले दिन किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। शुक्रवार को आयोजित मेले का शुभारंभ ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनीष कुमार ने किया। मेले में काउंटर लगाकर कर्मचारियों ने गन्ना किसानों की गंभीरता से समस्याएं सुनी। वहीं गन्ना किसानों ने कैलेंडर को चेक कर गलती होने पर मेले में सुधार करवाया। इस दौरान चीनी मिल बार सर्वे सट्टा संबंधी अभिलेख भी देखे गए। वहीं किसानों ने गाना संबंधित कई आपत्तियां को लिखित रूप में भी दर्ज कराया। गन्ना समिति सचिव संजय कुमार शर्मा ने बताया कि गन्ना समिति कार्यालय पर शुक्रवार से आगामी दस दिनों तक मेले का आयोजन किया जाएगा। बताया कि मेले के प्रथम दिन कर्मचारियों ने 153 गन्ना किसानों की समस्याएं सुनी । इस दौरान नरेश चौधरी, विपिन कुमार, लोकेश कुमार, अजीत कुमार चौधरी व तेजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

-स्याना गन्ना समिति कार्यालय परिसर में आयोजित गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले में किसानों की समस्याएं सुनते कर्मचारी।