गाजियाबाद: 25 हजार के इनामी समेत वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

गाजियाबाद, गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मंगलवार को ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो एनसीआर व अन्य प्रदेशों से लग्जरी गाड़ियां चुरा कर बेचता था।

गाजियाबाद: 25 हजार के इनामी समेत वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

गाजियाबाद, । गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मंगलवार को ऐसे गिरोह
का पर्दाफाश किया है, जो एनसीआर व अन्य प्रदेशों से लग्जरी गाड़ियां चुरा कर बेचता था। पुलिस ने


इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, इनमें एक 25 हजार का इनामी बदमाश भी है।
पुलिस अधीक्षक अपराध दीक्षा शर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी को


सूचना मिली की हापुड़ जाने वाले रोड पर डासना जेल के नजदीक कुछ अपराधी किस्म के लोग आने
वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान तीन लोग दो कारों में सवार होकर


संदिग्ध अवस्था में वहां पहुंचे। जिन्हें पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो पता चला यह शातिर किस्म
के वाहन चोर हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में हापुड़ के बाबूगढ़ निवासी दीपांशु,पंचशील कॉलोनी


निवासी गौरव भाटी, पासोंडा निवासी निजाम है, जबकि उनके दो साथी पलवल हरियाणा निवासी
गोपाल व लोनी निवासी नूर और रिंकू फरार हो गए।


दीक्षा शर्मा ने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यह लोग फर्जी नंबर प्लेट बदलकर एक
निश्चित स्थान पर गाड़ियों का आदान-प्रदान करते थे। इस दौरान वे पुलिस से बचने के लिए अपने


मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड पर भी लगा लेते थे। इनमें 25 हजार का इनामी बदमाश दीपांशु है,


जो गिरोह का संचालन करता है। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां
से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।