गाड़ी चोरी कर उन गाड़ियों की नम्बर प्लेट चैसिस व इन्जन नं बदल कर बेचने वाला शातिर अपराधी थाना छतारी पलिस द्वारा गिरफ्तार
शिकारपुर : छतारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंग बली चौरसिया के कुशल निर्देशन पुलिस उपाधीक्षक डिबाई वरुण कुमार सिंह, के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष छतारी के नेतृत्व में दिनांक 26/08/2022 को दौराने चैकिंग थाना छतारी पुलिस
आज का मुद्दा
शिकारपुर : छतारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंग बली चौरसिया के कुशल निर्देशन पुलिस उपाधीक्षक डिबाई वरुण कुमार सिंह, के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष छतारी के नेतृत्व में दिनांक
26/08/2022 को दौराने चैकिंग थाना छतारी पुलिस द्वारा अभियुक्त इरशाद पुत्र इशाक नि. ग्राम अब्दुलापुर थाना भवनपुर जिला मेरठ मय एक अदद पिस्टल नाजायज 32 बोर एक अदद गाड़ी ईको मारूति कम्पनी के गिरफ्तार किया गया इसके अलावा अभि. से कड़ाई से पूछताछ पर अभि. द्वारा इस ईको गाड़ी के
अलावा एक अन्य ईको गाड़ी व एक स्कूटी को चोरी कर बेचने के लिए छतारी बंजारा नगला के पास बाग में छुपाना बताया गया अभि की निशादेही पर छतारी बंजारा नगला के पास बाग से चोरी की गयी दूसरी ईको गाड़ी भी बरामद की गयी अभि ने पूछताछ में बताया कि मैं और मेरा साथी परवेश उर्फ शैटी पुत्र राजेन्द्र नि
सिरसौल थाना बिल्सी जिला बदायूं मिलकर दिल्ली हरियाणा से गाडी चोरी करते हैं और उन गाडियों के चैसिस और इंजन नम्बर ग्लैण्डर से मिटा देते है और नम्बर प्लेट हटा देते हैं और इन चोरी की गाडियों पर एक्सीडेन्ट हुई ईको गाडियों का चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर गोद देते है और एक्सीडेन्ट गाडी की नम्बर प्लेट लगा
कर उसके कागजात उक्त चोरी की गाड़ी पर लगाकर तैयार करके बेच देते हैं जिसके सम्बन्ध में थाना छतारी पर मु.अ.स. 285/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व मु.अ.स. 286/22 धारा 411/414/420/467/468/471 भादवि0 पंजीकृत किया गया है अभि को बाद आवश्यक कार्यवाही सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया
जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता इरशाद पुत्र इशाक नि. ग्राम अब्दुलापुर थाना भवनपुर जिला मेरठ, बरामदगी एक अदद पिस्टल नाजायज 32 बोर, दो अदद गाड़ी ईको मारूति कम्पनी गिरफ्तार करने वाली टीम उ. नि. सुमित कुमार, HCP 160 लोकेन्द्र सिंह, का. 556 सन्नी कुमार का. 1447 निकुंज यादव
थाना छतारी बुलन्दशहर आपराधिक इतिहास मु.अ.सं. 147/17 धारा 135 विद्युत अधि0 थाना भावनपुर जनपद मेरठ, मु.अ.सं. 285/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मु.अ.स. 286/22 धारा 411/414/420/467/468/471 भादवि ।