ग्राम पंचायत मलपुरा आगरा मे प्रधान की लापरवाही से गौशाला मे मर रहीं है गाये
ग्राम पंचायत मलपुरा आगरा मे दिनांक 21मई को शाम लगभग 3 से 4 बजे के बीच एक गाय भुख से मर गयी जबकि प्रधान के घर के ही सदस्य ही इस गौशाला की देख रेख की जिम्मेदारी है
ग्राम पंचायत मलपुरा आगरा मे दिनांक 21मई को शाम लगभग 3 से 4 बजे के बीच एक गाय भुख से मर गयी जबकि प्रधान के घर के ही सदस्य ही इस गौशाला की देख रेख की जिम्मेदारी है
गौशाला के लिए प्रशासन ने अलग से बजट पास है फिर भी लोगों का कहना है कुछ गाँव के लोगो गौशाला मे गाय की सेवा के लिए रामेश्वर शाक्य पांच किलो आट लेकर हर रोज शानी और हरा चारा खिलाने जाते है
यह देख कर प्रधान द्बारा अपने घर के सदस्य को ही गौशाला देख रेख की जिम्मेदारी दी गाँव के लोगों तो हरे चारा और शानी तो लगा ही जाते सेवा भी लोगों कर रहे गौशाला का बजट भी पूरा बच रहा है यह तो बही बात हो गयी
आम के आम और गुठलियों के भी दाम
गाय मरने के बाद प्रधान द्बारा जे. सी. बी. से गड़ा करके गाये को दफन दिया गया और दो गडे और करवा दिये गये और भी गाये भविष्य मे मरती है तो उन गडो मे गाय को दफनाया जा सके
गाँव के लोगों कहना है गाये भूख और प्यास के मारे मर रही है दो-तीन दिनो से इन गाय को देखने कोई नहीं आया है गर्मी की बजये से
भूख और प्यास से गाये मर रही है प्रशासन इन गाये की देख -रेख सही से नहीं करेगा तो एक-एक करके सभी गाये ऐसे ही मरती रहेगी