पहाड़ो पर हो रही बारिश से किसानों की फसलें हुई बर्बाद

नगीना देहात : पहाडों में बारिश होने के कारण सुगरो नदी का जल स्थर लगातार बढ़ रहा है आस पास के गाँव पर खतरा मंडराने लगा है लोग डरे व सहमे हुए है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ साशन के आदेश पर कई गाँव को खाली कराया गया है

पहाड़ो पर हो रही बारिश से किसानों की फसलें हुई बर्बाद

आज का मुद्दा, संवाददाता, मौहम्मद सलीम

नगीना देहात : पहाडों में बारिश होने के कारण सुगरो नदी का जल स्थर लगातार बढ़ रहा है आस पास के गाँव पर खतरा मंडराने लगा है

लोग डरे व सहमे हुए है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ साशन के आदेश पर कई गाँव को खाली कराया गया है उधर किसान अपनी खडी फसलों को लेकर चिंता में है

थाना नगीना देहात के गाँव कमरुद्दीन नगर के किसान महमूद अहमद की दस बिघा गन्ना की फसल नदी में समा गई इतना ही नहीं कोर्टकादर के किसान इकबाल, कैलाश प्रकाश का भी लाखों का नुकसान हुआ है। कमरुद्दीन नगर के रहीसु अब्दूल सलाम ईरफान

कि मुहफली की खडी फसल भी नदी में बह गई लोग डरे व सहमे हुए है ऐसे में पशूओं के चारे की समस्या है लोग अपनी जान जोखिम

में डालकर चारा लेने नदी पार जाने को मजबूर है कई बार किसानों ने आला अधिकारियों से सिकायत की लेकिन किसी अधिकारी ने

किसानों की समस्या को हल नहीं किया सभी किसानों ने सरकार से ऊचित मुआवजे की मांग की है।