छह वर्षीय साहिना परवीन ने रखा रोजा

स्योहारा : रमजान के पवित्र महीने में छह वर्षीय बालिका ने रोजा रख कर अल्लाह की इबादत की। बच्ची के रोजा रखने पर परिजनों सहित मोहल्ले वालों ने बच्ची को मुबारकबाद दी।

छह वर्षीय साहिना परवीन ने रखा रोजा

स्योहारा : रमजान के पवित्र महीने में छह वर्षीय बालिका ने रोजा रख कर अल्लाह की इबादत की। बच्ची के रोजा रखने पर परिजनों सहित मोहल्ले वालों ने बच्ची को मुबारकबाद दी।

निकटवर्ती ग्राम  बुढ़नपुर निवासी राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा की भतीजी साहिना परवीन छह वर्षीय  ने रमजानुल मुबारक के महीने में पहला रोजा रखा। परिजनों ने बताया कि खेलने कूदने की उम्र में साहिना ने भूख और प्यास की

शिद्दत को बर्दाश्त करते हुए रोज़ा रखा है, और वह रोजाना मदरसा व स्कूल भी जाती है। माँ बाप के तमाम मना करने के बावजूद भी साहिना मानती नही और जिद करके सेहरी खाती है और रोजा रखती है। अल्लाह की इबादत में मासूम का रोजा रखना एक नेक

अमल है। जिसकों देख कर सभी हैरान है। लेकिन मासूम रोजा रख कर सभी को अल्लाह की इबादत का पैगाम दे रही है। साहिना परवीन का कहना है कि उसके मुल्क में अमनों अमान कायम रहे इसलिए वह रोजा रख रही है।