जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आज फूल मंडी फेस-2 नोएडा में पहुंच कर ई.वी.एम./वीवीपैट की तैयारी (कमिश्निंग) कार्य का लिया गया जायजा
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने फूल मंडी फेस-2 नोएडा में पहुंचकर ई.वी.एम./वीवीपैट मशीनों की तैयारी(कमिश्निंग) कार्यों का जायजा लिया।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने फूल मंडी फेस-2 नोएडा में पहुंचकर ई.वी.एम./वीवीपैट मशीनों की तैयारी(कमिश्निंग) कार्यों का जायजा लिया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान फूल मंडी में स्थित कमरों, उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का बहुत ही गहनता के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी उपकरण आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि ईवीएम कमिश्निंग निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। ईवीएम कमिश्निंग में सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी संबंधित अधिकारीगण सतर्कता बरतते हुए पूरी गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए अलग-अलग स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम कक्ष, सभी सुविधाएं ससमय दुरुस्त रखी जाए तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही बेरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरा, पार्किंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने स्ट्रांग रूम के प्रवेश द्वार में सुरक्षा के पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने तथा स्ट्रांग रूम में केवल अधिकृत व्यक्ति को ही समुचित रूप से जाँच आदि के उपरांत प्रवेश देने के निर्देश दिए ताकि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निग ऑफिसर, लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण, मंडी सचिव संजय कुमार सिंह एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।