जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा क्षतिग्रस्त फसलों का मौके पर ही स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया
जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा तहसील खुर्जा के ग्राम किर्रा, माछीपुर, बरतौली, अगवाल तथा तहसील शिकारपुर के ग्राम पहासू देहात आदि ग्रामों में क्षतिग्रस्त फसलों का मौके पर ही स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा अतिवृष्टि से हुई फसल-क्षति का जनपद के अनेक ग्रामों में स्थलीय निरीक्षण किया
बुलंदशहर जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा अतिवृष्टि से हुई फसल-क्षति का जनपद के अनेक ग्रामों में स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा तहसील खुर्जा के ग्राम किर्रा, माछीपुर, बरतौली, अगवाल तथा तहसील शिकारपुर के ग्राम पहासू देहात आदि ग्रामों में क्षतिग्रस्त फसलों का मौके पर ही स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उक्त ग्रामों में उपस्थित किसानों से वार्ता कर, फसल क्षति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी खुर्जा एवं उपजिलाधिकारी शिकारपुर को प्रभावित ग्रामों में तत्काल फसल क्षति का सर्वे कराने एवं क्षतिपूर्ति धनराशि के वितरण के संबंध में कृषकों के आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक कलैक्ट कर उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये।